जिला स्वास्थ्य अधिकारी के आदेश की चिकित्सक ने उड़ाई धज्जियां

SDM at unhel hospital 280122

नागदा एसडीएम का स्वास्थ्य केंद्र में औचक निरीक्षण गैरहाजिर डॉक्टर का बनाया पंचनामा

उन्हेल, अग्निपथ। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की अनियमितता कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी का निरीक्षण और उनके आदेश की स्वास्थ्य केंद्र में धज्जियां उड़ रही है। उसका प्रमाण शुक्रवार को तब मिला जब नागदा एसडीएम के औचक निरीक्षण के दौरान यहां पदस्थ चिकित्सक नदारद मिले। एसडीएम ने उन्हेल की तीन राशन दुकानों का भी निरीक्षण किया।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉ अनिल कंदारिया की पदस्थापना के बाद से उनके गैरहाजिर मिलने की शिकायत मिलकर जा रही थी यह मामला शांति समिति की बैठक में समाजसेवी सतीश मारू शांतिलाल मारु ने उठाया था। तब नागदा एसडीएम आशुतोष गोस्वामी ने आश्वासन दिया था कि यह मामला कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत कर इसका निराकरण किया जाएगा। कलेक्टर द्वारा जिला स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित करने के बाद मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय शर्मा ने उन्हेल पहुंचकर डॉ. अनिल कंदारिया को फटकार लगाते हुए कहा था कि आप यहां पर सेवा नहीं दे सकते हो तो इस्तीफा भेज दो। इसके बाद डॉ. कंदारिया ने आश्वस्त किया था कि कल से नियमित सेवा देता रहूंगा। उसके बाद से ही चिकित्सक गैरहाजिर थे।

मामले की जानकारी लगते ही नायब तहसीलदार नवीन छतरोले के साथ नागदा एसडीएम आशुतोष गोस्वामी शुक्रवार दोपहर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और उन्होंने चिकित्सक के नदारद होने पर मौके पर पंचनामा की कार्रवाई करते की। निरीक्षण के दौरान एसडीएम स्वास्थ्य केंद्र में अन्य समस्या के लिए मौजूदा चिकित्सक और अधिकारियों को साफ सफाई और अन्य व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिए। उन्हेल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के गैरहाजिर चिकित्सक को सोमवार को नोटिस जारी किया जाएगा।

तब ये बोले थे अधिकारी

जिला स्वास्थ्य अधिकारी के समक्ष चिकित्सक अनिल कंदारिया ने निवेदन किया था कि मुझे यहां पर रहने के लिए आवास की व्यवस्था कर दें मैं 24 घंटे सेवा देने को तैयार हूं इस मुद्दे के पीछे डॉक्टर की यह भावना थी कि यहां पर आवास की व्यवस्था नहीं है इसलिए प्रशासन मेरी व्यवस्था नहीं करेगा और यह डॉक्टर तड़ीपार हो गए जिला स्वास्थ्य अधिकारी के दौरे के बाद से श्रीमान ने स्वास्थ्य केंद्र का मुंह तक नहीं देखा इससे यह लगता है कि जिला स्वास्थ्य अधिकारी का निरीक्षण भी इनके लिए कारगर साबित नहीं हुआ और एक चिकित्सक जिला स्वास्थ्य अधिकारी पर भारी पड़ गया।

राशन दुकान पर एसडीएम का निरीक्षण

नागदा एसडीएम आशुतोष गोस्वामी ने उन्हेल के साथ ग्राम पासलोद की राशन दुकान का निरीक्षण किया। जिसमें कोई अनियमितता नहीं पाई गई। वहीं उन्हेल नगर की तीन राशन दुकानों पर पहुंच कर सामग्री की गुणवत्ता आदि व्यवस्था देखी।

एसडीएम ने हितग्राहियों को यह भी कहा कि आप अपने सामान को लेने के बाद अपनी पुस्तिका में स्पष्ट रूप से एंट्री करवाएं तथा पर्ची लेने के बाद ही अपना राशन लेकर घर जाएं। वहीं एसडीएम ने राशन दुकानदारों को निर्देशित किया है कि आप हितग्राही की पुस्तिका में साफ-सुथरी एंट्री करें और सभी को पर्ची दें। कोई लापरवाही की गई तो सीधी कार्रवाई करूंगा।

इनका कहना

उन्हेल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया गया है चिकित्सक गैरहाजिर मिले हैं उनको नोटिस जारी किया जाएगा। उन्हेल और ग्रामीण क्षेत्र कि राशन दुकान को चेक किया गया है दुकानदारों को तथा हितग्राहियों को व्यवस्था के बारे में समझाया गया। – आशुतोष गोस्वामी, एसडीएम नागदा

Next Post

बोर्ड परीक्षा का फार्म भरने से इंकार, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Sat Jan 29 , 2022
नागदा, अग्निपथ। आदित्य बिरला हा.से. स्कूल की कक्षा 10वीं की छात्रा का परीक्षा फार्म विद्यालय प्रबंधन द्वारा नहीं भरा गया जिस कारण छात्रा के भविष्य पर बुरा असर पडऩे एवं विद्यालय प्रबंधन पर कार्यवाही किये जाने के संबंध में अभिभावक जनकल्याण संघ नागदा के अध्यक्ष शैलेन्द्रसिंह चौहान एडवोकेट, सचिव श्रीमती […]
Nagda bord exam form sdm gyapan 290122