उज्जैन, अग्निपथ। चोरों की गश्त दिन-रात जारी है। सोमवार को वेदनगर में दिनदहाड़े चोरों द्वारा ताला तोडक़र हजारों की नगदी और आभूषणों की चोरी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु की है।
वेदनगर में प्रकाशचंद्र पिता अनोखीलाला ओझा लेथ मशीन का कारखाना संचालित करते हंै। दिन में उनकी पत्नी घर का ताला लगाकर खाना देने कारखाने गई थी। कुछ घंटे बाद पड़ोसी ने ताला टूटा देख मोबाइल से सूचना दी। दंपति घर लौटे तो मकान का ताला टूटा मिला। घर में सामान बिखरा पड़ा था और अलमारियां खुली हुई थी।
चोरों ने 19 हजार रुपये नगदी, सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिये थे। वारदात की सूचना नानाखेड़ा थाना पुलिस को दी गई। मौके पर जांच के बाद अज्ञात बदमाशों के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज कर क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे जा रहे हंै। विदित हो कि शहर में पिछले कुछ दिनों से लगातार चोरों की गश्त लग रही है।
चोरों ने चिमनगंज क्षेत्र में सप्ताहभर के दौरान सात वारदातों को अंजाम देते हुए 2 मकानों में प्रयास किया था। 2 दिन पहले कम्बल ओढक़र भाग रहे चोरों ने आटो चालक पर पथराव भी कर दिया था।
पुजारी के घर चोरी करने वाले से पूछताछ
रामघाट पर पंडिताई करने वाले आकाश त्रिवेदी के घर कुछ दिन पहले हुई चोरी की वारदात में महाकाल पुलिस ने सोमवार को पुजारी की पत्नी अर्चना त्रिवेदी की शिकायत पर चोरी का प्रकरण दर्ज कर शंका के आधार पर एक मजदूर को हिरासत में लिया है। जो उनके घर के निर्माण कार्य में कुछ दिनों से काम कर रहा था। पूछताछ में पुलिस को चोरी का सुराग मिल चुका है।
पुजारी के घर से 13 हजार रुपये नगद और सोने-चांदी के आभूषण चोरी हुए थे, जिसकी बरामदगी के प्रयास किये जा रहे है। संभवत: पुलिस एक-दो दिन में मामले का खुलासा कर सकती है।