गोला फेंक प्रतियोगिता में ऋषि शर्मा प्रथम

तराना, अग्निपथ। नेहरू युवा केंद्र तहसील स्तरीय खेल प्रतियोगिता कनार्दी तहसील तराना में आयोजित की गई। जिसमें गोला फेंक, कबड्डी, वॉलीबॉल प्रतियोगिता संपन्न हुई। गोला फेंक प्रतियोगिता में 45 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें तराना के ऋषि शर्मा पिता नंदकिशोर शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

ऋषि शर्मा के कोच लियाकत अली ने बताया कि तराना में एथलेटिक्स खेल की कई उभरती प्रतिभाएं है परंतु नगर में 400 मीटर का ट्रैक, गोला फेंक, हैमर थ्रो, लांग जंप, हाई जंप आदि के लिए कोई सुविधा नहीं जिससे खिलाडिय़ों अभ्यास कर सकें।

ऋषि के प्रथम आने पर मनीष परिहार, हरीश शर्मा, जैद खान, तरुण राजावत, आर्यन, केशव, निर्मल, पवन टेवा, अंकित, आकाश जैन, फैजान खान, अमित शर्मा, लाल जागीरदार, सादिक खान, नरेंद्र जाट, रिंकू डोडिया, अर्जुन बड़ाल, अर्जुन पाटीदार, राजेश बड़ाल, करण गुजराती सरपंच कनार्दीआदि ने बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Next Post

महाकाल कर्मचारियों के खातों में आया वेतन, साप्ताहिक अवकाश बंद करने का लाभ नहीं मिला

Tue Feb 1 , 2022
25 दिसम्बर से 9 जनवरी तक लगाया गया था अवकाश पर प्रतिबंध उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर मंदिर कर्मचारियों को हर बार की तरह इस बार भी साप्ताहिक अवकाश पर काम किए जाने के बावजूद इसका लाभ फरवरी माह में मिले वेतन में जुडक़र नहीं आया है। इसको लेकर कर्मचारियों में […]
महाकालेश्वर मंदिर