वाट्सअप ग्रुप पर मेडिकल आफिसर से अभद्रता

Tarana health worker gyapab 010222

डाक्टर्स व स्वास्थ कर्मचारियों ने की कार्रवाई की मांग

तराना, अग्निपथ। विकासखंड स्तरीय व्हाट्सएप ग्रुप (महाअभियान 25-26) पर ब्लाक मेडिकल आफिसर डा. आर.एस. जाटव के साथ अभद्रता करने वाले जीआरएस. अध्यक्ष के खिलाफ शासकीय अस्पताल के डाक्टर्स व कर्मचारियों ने रोष व्यक्त किया।

सभी डॉक्चर व कर्मचारी एसडीएम आफिस पहूंचे और कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौपकर कार्रवाई की मांग की। बताया गया कि दोषी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही नहीं होने की दशा मे कोविड टीकाकरण, सेम्पलिंग, अस्पताल संचालन बंद कर दिया जाएगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम को सुचारू चलाने के लिये शीघ्र उचित कदम उठाने की मांग की गई।

Next Post

परेशानियों भरा 14 किलोमीटर का रास्ता

Tue Feb 1 , 2022
खाचरौद-नागदा मार्ग की बदहाली पर नजरें फेरी खाचरौद, अग्निपथ। शासन प्रशासन की अनदेखी के चलते खाचरौद-नागदा 14 किलोमीटर के सडक़ मार्ग का सफर तय करना मुश्किलों भरा हो चला है। मार्ग इतना छलनी हो चुका है की मार्ग पर वाहन रेंगते हुए चल रहे हैं, वही जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों की उदासीनता […]
Nagda-khachrod road jarjar 010222