मुम्बई में 70 लाख की लूट कर हुए थे फरार
उज्जैन, अग्निपथ। मुम्बई के मुलुंड में हुई 70 लाख की लूट में शामिल उत्तरप्रदेश के 2 बदमाशों को उज्जैन एसटीएफ की टीम गिरफ्तार करने में सफल हुई है। बदमाशों के पास से 3 लाख नगद और चौपहिया वाहन जब्त किया गया है।
2 फरवरी को मुम्बई के मुलुंड स्थित अंगडिय़ा ऑफिस में बदमाशों धावा बोलकर 70 लाख की लूट को अंजाम दे दिया था। मुम्बई एसटीएफ ने बदमाशों का सुराग तलाशने के लिये सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले और मोबाइल लोकेशन ट्रेस की। जानकारी मिलने पर भोपाल अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एसटीएफ से संपर्क किया गया।
सभी जिले की एसटीएफ को घटना से अवगत कराया गया। बदमाशों को पकडऩे के लिये एसटीएफ पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने मुम्बई पुलिस के संपर्क में रहकर उज्जैन एसटीएफ पुलिस अधीक्षक अर्चना रावत और निरीक्षक दीपिका शिंदे के नेतृत्व में टीम बनाई। शनिवार को सूचना मिली कि लूट में शामिल 2 बदमाश उज्जैन आये है।
एसटीएफ की टीम ने घेराबंदी की और भूखी माता क्षेत्र से विपिन उर्फ मोनू और रतनेशसिंह निवासी जौनपुर उत्तरप्रदेश को हिरासत में ले लिया। बदमाशों के पास से 3 लाख नगद और चौपहिया वाहन जब्त किया गया है। दोनों उत्तरप्रदेश के कुख्यात बदमाश होना बताये जा रहे हंै। दोनों को मुम्बई एसटीएफ के सुपुर्द किया है।