कुछ अध्यापकों को दो माह से नहीं मिला वेतन

आजाद अध्यापक शिक्षक संघ की बैठक में उठा मुद्दा

नलखेड़ा, अग्निपथ। आजाद अध्यापक संघ की जिला स्तरीय बैठक रविवार को मां बगलामुखी मंदिर के पास स्थित बगीचे में आयोजित की गई बैठक में अध्यापकों द्वारा विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई ।

जानकारी देते हुएआजाद अध्यापक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राजेंद्र सोनी ने बताया की प्रांतीय अध्यक्ष भरत पटेल के निर्देश पर संपूर्ण मध्यप्रदेश में 6 फरवरी 2022 को जिला स्तरीय बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए थे। इसी के तहत रविवार को आगर जिले की बैठक मां बगलामुखी मंदिर के पास स्थित बगीचे में बैठक आयोजित की गई। बैठक आजाद अध्यापक शिक्षक संघ संभाग उज्जैन के संभाग अध्यक्ष प्रकाश शुक्ला की उपस्थिति मे हुई।

बैठक में अध्यापक शिक्षक संवर्ग की समस्याओं पर चर्चा की गई अध्यापकों के द्वारा बताया गया कि प्राण किट के लिए दो-तीन बार आवेदन करने पर भी प्रानकीट प्राप्त नहीं हो रहे हैं जिससे कि एनपीएस की राशि देखने और निकालने में समस्या आ रही है। कुछ साथियों का दो माह से वेतन भुगतान नहीं होने की समस्या बताई गई जिस पर शुक्ला ने बताया सेवानिवृत अध्यापक शिक्षक संवर्ग की स्थिति बहुत दु:खद है उनको मिलने वाले पेंशन 800 से 1200 है जिससे उसके परिवार का भरण पोषण सम्भव नही है।

यह स्थिति अंशदायी पेंशन योजना से हुई है, शासन को सेवानिवृत अध्यापक शिक्षक संवर्ग को पुरानी पेंशन देना चाहिए जो कर्मचारी का हक है। अनुकम्पा नियुक्ति, क्रमोन्नति पदोन्नति समयमान वेतनमान पर भी चर्चा की गई जिला अध्यक्ष राजेन्द्र सोनी ने बताया अध्यापकों की समस्या के आवेदन प्राप्त हुए है उन समस्या का जल्द ही निराकरण करवाया जाएगा ।

बैठक में मुकेश जैन जिला उपाध्यक्ष, लोकेश पाटीदार जिला संयोजक, अखिलेश शर्मा आगर ब्लाक अध्यक्ष, गोकुल सिंह कुलश्रेष्ठ नलखेड़ा ब्लाक अध्यक्ष, प्रेमनारायण मेडा कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष सुसनेर, गोविंद यादव नलखेड़ा ब्लॉक उपाध्यक्ष राजेंद्र स्वर्णकार, गोवर्धन पाटीदार, महेश जैन, हुकुमसिंह कुलश्रेष्ठ, भागीरथ मालवीय, महेश सोनी, तेज प्रकाश नागर, अर्जुन भिलाला,राधेश्याम भिलाला बंशीलाल मालवीय, मुकेश पाटीदार, बालचंद शर्मा, कविता सोनी, हीरामणि सोनी, अर्चना आदि उपस्थित थी।

Next Post

शासकीय कॉलेज में रक्त परीक्षण शिविर, 150 लोगों के खून की जांच

Tue Feb 8 , 2022
तराना, अग्निपथ। शासकीय महाविद्यालय तराना में आजादी के अमृत महोत्सव एवं आइकोनिक सप्ताह के अंतर्गत रक्त समूह एवं हिमोग्लोबिन परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। एकीकृत परामर्श एवं जांच, सामुदायिक केंद्र जिला उज्जैन द्वारा रेड रिबन क्लब के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुमना मेहेदले एवं ब्लाक […]
tarana college blood camp 080222