तराना, अग्निपथ। शासकीय महाविद्यालय तराना में आजादी के अमृत महोत्सव एवं आइकोनिक सप्ताह के अंतर्गत रक्त समूह एवं हिमोग्लोबिन परीक्षण शिविर आयोजित किया गया।
एकीकृत परामर्श एवं जांच, सामुदायिक केंद्र जिला उज्जैन द्वारा रेड रिबन क्लब के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुमना मेहेदले एवं ब्लाक मेडिकल आफिसर डॉ राकेशसिंह जाटव ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरिओम यादव एवं राजेश हुडमारे रहें। जिन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें स्वास्थ्य के लिए रक्त समूह परीक्षण एवं हिमोग्लोबिन परीक्षण कराना बहुत ही आवश्यक है।
साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों से एड्स, टीबी की बीमारी एवं कोविड-19 महामारी के बारे में विस्तार से चर्चा की। महाविद्यालय के लगभग 150 विद्यार्थियों का रक्त समूह परीक्षण एवं हिमोग्लोबिन परीक्षण किया गया।
इस अवसर पर डॉ पंकज माहेश्वरी, डॉ.देवेन्द्र मिश्रा, प्रवीण कुमरावत, श्रुतिका शर्मा, अरविन्द नागर एवं महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ.नटवरसिह राठौर ने किया। आभार रेड रिबन क्लब प्रभारी विजय कुमार ने माना।