कृषि उपज मण्डी में सभी तौलकांटों की होगी जांच

Mandi tol kanta

एसडीएम ने किया जांच दल का गठन

बडऩगर, अग्निपथ। किसानों की उपज के तौल में हेराफेरी की जांच के लिए कृषि उपज मंडी में लगे सभी तौलकांटों की जांच की जाएगी। इसके लिए एसडीएम व मंडी भारसाधक अधिकारी निधि सिंह ने जांच दल बनाया है।

पिछले दिनों एक किसान की उपज बेचने के बाद व्यापारी द्वारा तौल में गड़बड़ी की शिकायत मिली थी। इसको लेकर एसडीएम सिंह ने यह जांच दल गठित किया है। जांच दल का प्रभारी नापतौल विभाग बडऩगर के निरीक्षक को बनाया गया है। साथ ही इस दल में मंडी निरीक्षक ज्ञानसिंह कनेश, सहायक उप निरीक्षक देवेन्द्र गोयल, कमलसिंह चौहान सहायक उप निरीक्षक शामिल रहेंगे। यह जांच दल तीन दिवस मे मंडी प्रांगण के अंदर कृषकों की कृषि उपज के तौल किये जाने के उपयोग किये जाने वाले समस्त तौल कांटो की जांच कर रिपोर्ट सौंपेगा।

काबुली चने की आवक शुरू

काबूली चने की बिक्री पर किसान का किया सम्मान।
काबूली चने की बिक्री पर किसान का किया सम्मान।

बडऩगर कृषि उपज मंडी में बुधवार को नये काबुली चने के क्रय – विक्रय का श्रीगणेश हुआ। जिसमें कृषक प्रकाशजी पीरझलार का 9 बोरी नया चना मुहूर्त भाव 7405 रुपये में आशी इंटरप्राइजेज द्वारा खरीदा गया। जानकारी ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन सचिव नितेश गोधा ने दी।

Next Post

सहकारी संस्था में जमा राशि वर्षों बाद भी नहीं मिली, जमाकर्ता पहुंचे कलेक्टर के पास

Wed Feb 9 , 2022
विक्रम सहकारी संस्था के सदस्यों ने सौंपा ज्ञापन देवास, अग्निपथ। विक्रम सहकारी संस्था के सदस्यों की एफडी व सेविंग खाता जमा राशि अवधि पूर्ण हो जाने के बाद भी नहीं दी जा रही है। शीघ्र हक के पैसे दिलाए जाने की मांग को लेकर खाता धारक कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर […]
Dewas vikram sahakari sanstha gyapan 090222