विक्रम सहकारी संस्था के सदस्यों ने सौंपा ज्ञापन
देवास, अग्निपथ। विक्रम सहकारी संस्था के सदस्यों की एफडी व सेविंग खाता जमा राशि अवधि पूर्ण हो जाने के बाद भी नहीं दी जा रही है। शीघ्र हक के पैसे दिलाए जाने की मांग को लेकर खाता धारक कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन का वाचन करते हुए सुरेन्द्र त्रिवेदी ने बताया कि विक्रम सहकारी संस्था में सदस्यों ने एफ.डी व अन्य सेविंग खातों द्वारा लगभग आठ-नौ वर्ष पहले राशि जमा की थी। एफ.डी परिपक्वता की अवधि भी लगभग तीन-चार साल पहले पूरी हो चुकी थी। जमा राशि लौटाने के लिए संस्था के अनेक चक्कर लगाए मगर हर बार (प्रबंधक, मालिक, सदस्य) कृष्णराव वर्पे द्वारा कोई न कोई बहाना बनाकर टाला जाता रहा। काफी समय होने के बाद भी आज तक हमे हमारा हक का पैसा नहीं मिला। जिससे हम गरीब सदस्यों को जीवन यापन के साथ बच्चों की शादी, मकान आदि के लिए कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार ज्ञापन, धरना, प्रदर्शन किए, लेकिन समस्या का निदान नही हो पाया।
बेचने की अनुमति भी भोपाल में लंबित
सदस्यों ने बताया कि उपायुक्त सहकारिता द्वारा 25 दिसंबर को संस्था कार्यालय पर विशेष आम सभा की गई थी। जिसमें संस्था द्वारा जमाकर्ताओं की राशि नहीं दिए जाने के कारण संस्था की अचल संपत्ति मकान नंबर 47 तुकोगंज रोड देवास (संस्था कार्यालय) नीलामी के माध्यम से बेचकर प्राप्त राशि से संस्था के सदस्यों के बकाया भुगतान का निर्णय लिया गया। भवन विक्रय एवं भुगतान करने हेतु भवन विक्रय समिति व भुगतान समिति का गठन उप पंजीयन कार्यालय देवास के मार्गदर्शन में किया गया।
जिसमे उप पंजीयन कार्यालय से एक प्रतिनिधि की नियुक्ति एवं चार संस्था सदस्यों को नियुक्त किया गया। इसके उपरांत उप पंजीयक सहकारी संस्था देवास की और से नियम अनुसार भवन विक्रय करने हेतु कार्यवाही की गयी और भवन विक्रय करने हेतु स्वीकृति प्रकरण मध्यप्रदेश सहकारीता विभाग भोपाल को भिजवाया गया। मगर अब तक उच्च कार्यालय द्वारा भवन विक्रय की स्वीकृति नहीं दी गयी।
सांसद-विधायक से भी गुहार
पीडि़त सदस्यों ने मांग की है कि सदस्यों की जमा राशि शीघ्र लौटाएं जाने हेतु कार्यवाही कर भवन विक्रय करने की स्वीकृति दिलाई जाए, ताकि सदस्यों को उनकी जमा राशि शीघ्र प्राप्त हो सके। सदस्यों ने ज्ञापन की प्रति सांसद, विधायक, जिला सहकारी समिति उपायुक्त को भी भेजी है। इस दौरान प्रदीप रघुवंशी, एमके खान, भुरू भाई, रईस भाई, शोएब खान, जल्लू कुरैशी, सलीम भाई सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।