उज्जैन, अग्निपथ। सीवरेज के लिये शहरभर में चल रही खुदाई हादसों की वजह बनती जा रही है। देवासरोड पर बुधवार-गुरुवार रात कार गड्ढ़े में जा गिरी। गनीमत रही कि बड़ा हादसा नहीं हुआ।
सुदामानगर में रहने वाले डॉ. ऋषभ जैन चरक भवन में पदस्थ है। रात 2 बजे वह कार क्रमांक एमपी 13 सीबी 4706 में सवार होकर देवासरोड से फ्रीगंज की ओर आ रहे थे। मार्ग पर सीवरेज लाइन डालने के लिये खोदे जा रहे गड्ढ़ों की वजह से मार्ग पर ट्राफिक वन-वे कर रखा है। जिसके चलते डॉक्टर अपनी कार सीधे लेकर आ गये। सामने गड्ढा खुदा हुआ था, जिसमें उनकी कार गिर गई।
गनीमत रही कि डॉक्टर को गंभीर चोट नहीं लगी। मामूली घायल होने पर माधवनगर में उपचार कराकर वह घर लौट गये। विदित हो कि पिछले तीन सालों से टाटा कम्पनी शहर में सीवरेज लाइन डालने का काम कर रही है। जिसकी समयावधि पूरी हो चुकी है, लेकिन अब तक काम पूरा नहीं हुआ। आये दिन खुदाई की वजह से हादसे हो रहे हैं। दिन-रात काम चलने पर यातायात का दबाव भी शहर में काफी बढ़ गया है। गली-मोहल्ले में रहवासी परेशान है। लेकिन कम्पनी काम खत्म नहीं कर पा रही है।