हंगरी में आयोजित फिन स्विमिंग वल्र्ड कप में उज्जैन के यश करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

Yash tiwari world swimming compition

वल्र्ड चैंपियनशिप में तैराक यश तिवारी करें श्रेष्ठ प्रदर्शन और भारत के लिए जीते मेडल- एसपी शुक्ला

उज्जैन, अग्निपथ। सीमास फिन स्विमिंग वल्र्ड कप 2022 ईगर, हंगरी में 23 से 27 फरवरी 2022 तक आयोजित किया जाएगा। जिसमें उज्जैन, मध्य प्रदेश के तैराकी के खिलाड़ी यश तिवारी भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। भारत से कुल 5 खिलाड़ी एवं दो कोच वर्ल्ड कप चैंपियनशिप में भाग लेंगे।

शुक्रवार को उज्जैन पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने यश तिवारी को शुभकामनाएं प्रेषित की एवं वर्ल्ड चैंपियनशिप में अपना श्रेष्ठ से श्रेष्ठ प्रदर्शन कर भारत के लिए मेडल जीतने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय कोच चित्रेश शर्मा, एनआईएएस कोच हरीश शुक्ला एवं उज्जैन जिला खेल अधिकारी ओपी हारोड उपस्थित थे।

एसपी सत्येंद्र शुक्ला ने कहा कि महानंदा नगर स्विमिंग पूल को आधुनिक सुविधा प्रदान की जाएगी एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण दिया जा सके ऐसी व्यवस्था की जाएगी। तैराकी संघ उज्जैन संभाग के अध्यक्ष राकेश तिवारी ने बताया कि आयोजित वल्र्ड चैंपियनशिप में दुनिया भर के देशों के खिलाड़ी भाग लेंगे।

इस उपलब्धि के लिए फिन स्विमिंग फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पाटिल, भारतीय जनता पार्टी खेल प्रकोष्ठ मध्यप्रदेश के अध्यक्ष श्रवण मिश्रा, एमआईटी के डायरेक्टर प्रवीण वशिष्ट, अंतरराष्ट्रीय तैराक दिलीप जोशी, पैरा ओलंपिक खिलाड़ी अजय राजपूत, मनीश्वेता तिवारी विनोद चौरसिया, संतोष सोलंकी आदि ने बधाई दी।

Next Post

नौ दिन तक चलेगा विक्रमोत्सव, कैलाश खेर देंगे भजनों की प्रस्तुति

Fri Feb 11 , 2022
उज्जैन, अग्निपथ। पिछले 2 साल से कोरोना संक्रमण की वजह से फीके रहे विक्रम उत्सव को इस बार भव्य पैमाने पर मनाने की योजना पर काम शुरू कर दिया गया है। 25 मार्च से 2 अप्रैल के बीच 9 दिन तक विक्रमोत्सव के विभिन्न आयोजन होंगे। गुड़ी पड़वा से ठीक […]
Vikramaditya pratima rudrasagar ujjain