विवाह मुहूर्त खत्म, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई

उज्जैन, अग्निपथ। अब करीब साढ़े चार महीने तक शहनाइयों की आवाज नहीं सुनाई देगी। 15 दिसंबर को मलमास लगने के साथ मांगलिक कार्यों पर विराम लग जाएगा। यानी अब 131 दिन बाद 22 अप्रैल 2021 से शहनाइयों की गूंज सुनाई देगी। नए साल में मलमास व गुरु और शुक्र के अस्त होने से जनवरी से मार्च और अगस्त से अक्टूबर तक विवाह के मुहूर्त नहीं रहेंगे।

ज्योतिर्विदों की मानें तो 15 दिसंबर से 14 जनवरी तक मलमास और इसके बाद गुरु व शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे। 17 जनवरी से 15 फरवरी तक देव गुुरु वृहस्पति और 16 फरवरी से 18 अप्रैल तक शुक्र के अस्त होने से विवाह मुहूर्त नहीं होंगे। इस दौरान मार्च में होलाष्टक भी रहेगा, जिसमें विवाह नहीं होते। अगस्त से अक्टूबर तक भी मलमास व गुरु एवं शुक्र के विभिन्न तिथियों में अस्त होने,
सूर्य के सिंह व कन्या राशि में रहने से विवाह के मुहूर्त अक्टूबर तक नहीं रहेंगे।

Next Post

उज्जैन जिले में युवा कांग्रेस चुनाव में सात हजार से अधिक मतदाताओं ने वोट डाले

Sat Dec 12 , 2020
वरिष्ठ नेताओं के घरों से हो रहा था चुनाव का संचालन, सर्वर डाउन होने से डेढ़ घंटा चुनाव प्रभावित, नतीजे 20 तक उज्जैन,अग्निपथ। मप्र युवा कांग्रेस के तीन दिवसीय चुनाव पूरे प्रदेश में संपन्न हो गए। उज्जैन जिले में भी शनिवार को चुनाव के अंतिम दिन पूरे समय गहमागहमी का […]