चार दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह आरंभ
बडऩगर, अग्निपथ। पण्डरीनाथ कुण्ड स्थित मंदिर में जीर्णोद्धार के बाद चिंतामण गणेश भगवान रिद्धि-सिद्धि सहित नए स्वरूप में विराजमान होंगे। प्राण प्रतिष्ठा का चार दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान शुक्रवार से प्रारंभ हुआ।
प्रथम दिन आदित्य शर्मा शास्त्री के साथ प्रवीण त्रिवेदी, गौरव जोशी, द्वारका शर्मा, कृष्णा शर्मा के आचार्यत्व में यजमान हर्षित जोशी, श्याम ( संजय) राठौड व नंदकिशौर राठोड़ ने सपत्निक पुजा – अर्चना की। मंत्रोचार के साथ प्रायश्चित दशविधि स्नात्र पूजन व पंचाग कर्म के साथ मण्डप प्रवेश हुआ व श्रीगणेश यात्रा निकाली गई।
पंडित दिनेश जोशी ने बताया कि 12 फरवरी को नित्यार्चना, मण्डप स्थापना, जलाधिवास, अग्निमंथन के साथ हवन प्रारंभ होगा। पश्चात शाम को आरती होगी। वहीं 13 फरवरी को नित्यार्चना, धन्यादीवास , मुर्ती जोकपाल होम , मुर्ती न्यास स्थापना व शयनाधी वास पश्चात शाम को आरती पश्चात 14 फरवरी को श्री गणेशजी प्रतिमा पुन: प्रतिष्ठा व रिद्धि सिद्धि की नवीन प्रतिमा की प्राणतिष्ठा पश्चात पूर्णाहुति, आरती व 2 बजे प्रसादी वितरण किया जावेगा।