राजस्थान का निकला युवक, हो सकता है बड़ा खुलासा
उज्जैन,अग्निपथ। माधवनगर पुलिस शनिवार को राजस्थान के एक युवक को महाराष्ट्र से पकडक़र लाई है। युवक को एक साल पहले सांसद के नाम से लोगों को ठगने के प्रयास करने की शंका में हिरासत में लिया गया है। मामले में पूछताछ के बाद मुख्य साजिशकर्ता का नाम सामने आ सकता है।
उल्लेखनीय है कि फरवरी 2021 में सांसद अनिल फिरोजिया के नाम से विभिन्न प्रदेश के लोगों को कॉल कर ठगी का प्रयास किया गया था। शातिरों ने रुपए डलवाने के लिए एक अकाउंट नंबर भी दिया था। सांसद के नाम से ठगी का प्रयास का पता चलने पर उनके पीए राहुल जाट ने थाने में शिकायत की थी। मामले में पुलिस ने मई 2021 में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर पड़ताल की।
अब तक कॉल करने वाले का तो पता नहीं चला, लेकिन खाता धारक राजस्थान स्थित नागौर निवासी सुरेंद्र पिता बेनी गोपाल (30) महाराष्ट्र के नागौर की होटल में वेटर के रूप में मिल गया। पुलिस उसे शनिवार सुबह लाई और कॉल करने वालों के संबंध में पूछताछ की, लेकिन रात तक कोई खास सफलता नहीं मिल पाई।
यह हुई थी घटना
जनवरी 2021 में एक माईक्रो फायनेंस बैंक के कलकत्ता स्थित मुख्यालय में सांसद अनिल फिरोजिया के नाम से कॉल कर एक युवक को नियुक्त करने का कहा था। मामले में बैंक की स्थानीय शाखा प्रबंधक ने सांसद कार्यालय में संपर्क किया तो फ्रॉड कॉल का पता चला था।
कुद दिन बाद ही हरियाणा के एक शिक्षक को उनकी बेटी की शादी के लिए भी सांसद फिरोजिया के नाम से कॉल किया गया था। यहीं नहीं कुछ लोगों को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए बैंक अकांउट नंबर देकर रुपए डालने का कहा था।
जांच में आएगा सच सामने
मामले में एसएसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने युवक को महाराष्ट्र से पकडक़र लाने की पुष्टि की। वहीं टीआई मनीष लौधा ने बताया कि जिसके खाते का इस्तेमाल किया गया था वह वेटर का काम करते हुए मिला है। पूछताछ कर मुख्य आरोपी का पता लगाने का प्रयास कर रहे है।