कपिल शर्मा की नई फिल्म का ऐलान, फूड डिलीवरी वाले का करेंगे रोल

नई दिल्ली। कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ‘किस-किस को प्यार करूं’ और ‘फिरंगी’ जैसी फिल्मों में काम करते नजर आ चुके हैं। हालांकि ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर वो कमाल नहीं दिखा पाई थीं जिसकी इनसे उम्मीद की जा रही थी। अब कपिल शर्मा की एक और फिल्म का ऐलान हो गया है जिसमें दिग्गज फिल्ममेकर नंदिता दास कपिल शर्मा के साथ कोलेबोरेट करने जा रही हैं। फिल्म में कपिल शर्मा कुछ ऐसा करते नजर आएंगे जो उन्होंने पहले कभी नहीं किया है।

क्या होगा कपिल शर्मा का किरदार?
कपिल शर्मा ने खुद एक सोशल मीडिया पोस्ट करके इस कोलेबोरेशन के बारे में अपने फैंस को जानकारी दी है। कपिल शर्मा इस फिल्म में एक फूड डिलीवरी करने वाले के किरदार में नजर आएंगे। कपिल शर्मा के अपोजिट शाहाना गोस्वामी नजर आएंगी जो फिल्म में उनकी पत्नी का किरदार निभा रही हैं। इस महीने के अंत में भुवनेश्वर-ओडिशा में फिल्म की शूटिंग शुरू की जायेगी।

नंदिता के साथ पहली बार करेंगे काम
नंदिता दास ने फिल्म के बारे में कहा, ‘फिल्म में वही दिखाने की कोशिश की गई है कि आम लोगों की नजरों में क्या छिपा है,और इसके लिए बहुत ही जबरदस्त कास्ट और क्रू एक साथ आए हैं। एक दिन मेरी स्क्रीन पर कपिल शर्मा अचानक से उभरकर सामने आ गए, मैंने उनका शो नहीं देखा है, लेकिन मैं उन्हें पूरी तरह से ‘आम आदमी’ को रीप्रेजेंट करते हुए देख सकती थी।’

https://www.instagram.com/p/CaErS5iAYyt

Next Post

बुर्का पहनकर हिंदू लडक़ी ने किया महाकालेश्वर मंदिर में प्रवेश

Thu Feb 17 , 2022
केएसएस कंपनी के सुपरवाइजर ने गार्ड के साथ भेजा दर्शन को, कहा- साहब का आदेश है उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर मंदिर में गुरुवार को सुबह उस समय विचित्र स्थिति पैदा हो गई जब एक युवती बुर्का पहनकर मंदिर के प्रवेश द्वार से घुसने का प्रयास करने लगी। गेट निरीक्षक द्वारा […]