हिजाब मामले में हैदराबाद के भाजपा विधायक बोले
उज्जैन, अग्निपथ। हिजाब मामले में हैदराबाद के भाजपा विधायक भी कूद पड़े हैं। गुरुवार को विधायक टी राजा सिंह भगवान महाकाल के दर्शन को पहुंचे। उन्होंने कहा कि बुर्का पहनना है तो अपने लिए अलग से स्कूल कॉलेज भी बनवाए। हिजाब चक्कर में नहीं रहें। कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे विधायक ने गुरुवार को महाकाल दर्शन किए।
उन्होंने बाबा का पूजन अभिषेक किया। उन्होंने कहा कि डॉक्टर, इंजीनियर मदरसों में बन नहीं पाओगे। हिजाब और बुर्का के चक्कर में मत रहो। बाद में विधायक उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के जीत और सुख समृद्धि के लिए बाबा महाकाल से आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की जीत हो और सरकार बने। इसके बाद दतिया में मां बगलामुखी के सामने भी योगी की जीत के लिए हवन किया जाएगा।