बडऩगर, अग्निपथ। पुलिस के कथित संरक्षण में अवैध कारोबार व कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज करने के विरोध में पार्टी नेताओं ने इंगोरिया थाने का घेराव किया है। कलेक्टर व एसडीएम के नाम सौंपे ज्ञापन में थाना प्रभारी सहित स्टाफ का व्यवहार न बदलने पर चार दिन बाद भी आंदोलन की चेतावनी है।
विधायक मुरली मोरवाल के नेतृत्व में ब्लाक कांग्रेस कमेटी बडऩगर, इंगोरिया व ब्लाक कांग्रेस कमेटी खरसोदकलां-भाटपचलाना के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर नारेबाजी की। इस दौरान आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन की देखरेख में चल रहे अवैध खनन, अवैध शराब, जुआ, सट्टे के व्यापार, के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओ पर झूठे मुकदमे दर्ज कर उन्हें किया जा रहा है। आम जन भी पुलिसकर्मियों के व्यवहार से परेशान हैं।
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बडऩगर व तहसीलदार जीवन मोघी को सौंपे ज्ञापन में चेतावनी दी कि पुलिस थाना इंगोरिया के थाना प्रभारी व पुलिस कर्मियो का व्यवहार नही बदलता है तो कांग्रेस पार्टी 21 फरवरी को उग्र आन्दोलन व चक्काजाम करेगी। मामला विधानसभा में भी उठाया जावेगा।
फसल बीमा में पक्षपात का आरोप
ज्ञापन के माध्यम से तहसीलदार मोघी को फसल बीमा में हो रहे पक्षपात के संबंध में अवगत कराया व जांच की मांग की। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गजेन्द्र यादव, नरेन्द्रसिंह राठोर, जिला पंचायत सदस्य ईश्वरसिंह चौहान, राधेश्याम मुण्डेल, जनपद सदस्य रामचन्द्र जोगदीया, भेरूलाल मालवीय, लाखन प्रजापत, अन्तरंसिंह पंवार, सरपंच मनमोहन मुकाती, महेश टेलर, नारायण चौहान, जगदीश राठोर, नवीन सरवटे, नवीन दुबे, गौरव उपाध्याय, जीतू विश्वकर्मा, मोनू वेद आदि उपस्थित हुए।
संचालन वाल्मिक कौशिक ने किया। ज्ञापन का वाचन करण राठौर ने किया। आभार महेश भावसार ने माना। उक्त जानकारी ब्लाक कांग्रेस इगोरिया अध्यक्ष हेमन्त उपाध्याय ने दी।