उन्हेल, अग्निपथ। नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में 7 जनवरी को हुई ओलावृष्टि के दौरान समीपस्थ ग्राम नवादा में फसलों को काफी नुकसान हुआ था। क्षेत्र के ऐसे 397 किसानों के खाते में मुआवजदे के 81 लाख रुपये से ज्यादा की राशि गुरुवार को आ गई है।
फसल नुकसानी के आकलन के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिले निर्देश के संबंध में एसडीएम आशुतोष गोस्वामी ने जांच दल का गठन किया था। ओलावृष्टि से हुई फसलों के नुकसान का सर्वे कर रिपोर्ट पेश की थी। इस रिपोर्ट के आधार पर गुरुवार 17 फरवरी को मुख्यमंत्री ने एक क्लिक के माध्यम से गांव के 397 किसानों की प्रभावित 450.72 हेक्टेयर जमीन पर लगी फसलों के मुआवजे के तौर पर 81 लाख 21 हजार 739 रुपए सीधे किसानों के खाते में जमा कराये।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा वर्चुअल मीटिंग मे किसानों को संबोधित करते हुए किसानों के एक क्लिक के माध्यम से खातों में राशि डाली जाने के मौके पर जिला कलेक्टर आशीष सिंह, विधायक पारस जैन, भाजपा जिला अध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुंडला, सहकार भारती के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह नवादा, विशेष रूप से उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार डूंगरसिंह जादव, सुरेश दीक्षित, राधेश्याम चौधरी, दर्पण सिंह, लाखन सिंह, रमेश चौधरी, रामेश्वर प्रजापत, अर्जुन गहलोत, बलराम खींची सहित गांव के किसानों ने व्यक्त किया।