भाजपा सरकार से हर घर, घर-घर नाराज: कांग्रेस

ongress ghar ghar chalo abhiyan 19 02 22

बिजली बिल, खाद्यान्न, बढ़ती महंगाई जैसे मुद्दों पर शिवराज सरकार पर बिफरे लोग

उज्जैन, अग्निपथ। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देशानुसार उज्जैन दक्षिण विधानसभा में चलाया जा रहा घर चलो, घर.घर चलो अभियान शनिवार को वार्ड 49.50 में ऋषिनगर चौराहे से वंदे मातरम गीत से प्रारंभ हुआ। ऋषिनगर एबी सेक्टर, ईडब्ल्यूएस, पंचमपुरा, मुनिनगर, वेदनगर आदि क्षेत्रों का कांग्रेसियों ने भ्रमण किया। इस दौरान आम जनता की शिवराज सरकार के प्रति बेहद नाराजगी सामने आई। बिजली बिलए खाद्यान्न, बढ़ती महंगाई जैसे मुद्दों को लेकर हर घरए घर.घर भाजपा सरकार से नाराज नजर आया।

देवव्रत यादव ने बताया कि अशोक शर्मा, नरेन्द्र राठौर, चेतन यादव, महेश सुगंधी, ओम भारद्वाज, अशोक उदयवाल, हेमंत गोमे, भरत पोरवाल, मनीष गोमे, विवेक माहुरकर, धर्मेन्द्र ठाकुर, विष्णु यादव,विकास माहूरकर, वैभव सिसौदिया ,दर्शन ठाकुर, मोहित मालवीय, हेमंत विजयवर्गीय, रविन्द्र सिसौदिया, अन्ना, रवि गेहलोत, देवीलाल जाटवा, राजेश कुल्हाड़े, बसंत त्रिवेदी, राहुल ठाकुर, शुभम बना, प्रतीक पालीवाल, हनी शर्मा, फेजान खान, हर्षवर्धनसिंह राठौर, अशोक उदयवाल, संजय यादव, जितेश वर्मा, ओम भारद्वाज, अभिषेक भारद्वाज, सुरेश नागर, दीपराज, यशसिंह देवड़ा, नितेश ठाकुर, कृष्णराजसिंह परमार, दिलीप टाटावत, राहुल अखंड , राज उदयवाल, राजेश, पवन मेहर, हेमंत विजयवर्गीय, हेमंत गोमे, रवि राठौर, नरेन्द्र राठौर, जयेश प्रमाणिक सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।

Next Post

मंडी में व्यापारी, तुलावटी, हम्मालों के बीच विवाद से तनाव: व्यापारी अड़े, अब तीनों पक्षों की मंगलवार को होगी बैठक

Sat Feb 19 , 2022
हम्माल-तुलावटी संघ का दूसरा ग्रुप भी हुआ सक्रिय उज्जैन, अग्निनथ। कृषि उपज मंडी में हम्माल, तुलावटियों और व्यापारियों के बीच विवाद भी नहीं सुलझ पाया है। अब तीनों पक्षों की बैठक मंगलवार को होगी। व्यापारी अपनी मांग पर अड़े हुए हैं। उन का कहना है कि वे ठेकेदारी प्रथा के […]
उज्जैन मंडी