शहर में कई जगह किया प्रधानमंत्री के वर्चुअल कार्यक्रम का प्रसारण
देवास, अग्निपथ। इन्दौर गोबर धन सीएनजी प्लांट के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किये गए लोकार्पण कार्यक्रम का शनिवार को शहर में भी विभिन्न स्थानों पर सीधा प्रसारण किया गया। इस दौरान नगर निगम देवास ने शहर के सफाई मित्रों सहित स्वच्छा अभियान में सहयोगी स्व सहायता समूहों और स्वच्छ टेक्नोलॉजी स्पर्धा के प्रतिभागियों का सम्मान भी किया।
वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण मल्हार स्मृति आडिटोरियम मे देवास सांसद महेन्द्रसिह सोलंकी, पूर्व महापौर सुभाष शर्मा, जिला अध्यक्ष राजीव खण्डेलवाल, नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान, पूर्व नेता सत्तापक्ष मनीष सेन तथा निगम द्वारा शहर के अन्य स्थानो पर सीधा प्रसारण की,की गई व्यवस्था के अन्तर्गत आम नागरिको के साथ शहर के जनप्रतिनिधियो एवं प्रबुद्ध नागरिको ने भी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा।
इन्हें किया सम्मानित
प्रसारण कार्यक्रम के अंतर्गत नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान के साथ अतिथियों द्वारा देवास नगर निगम के सफाई मित्रों एवं 6 स्व सहायता समूह जिसमें मनासा, सूरमंदिर, मनमंदिर, दया समूह इनके साथ स्वच्छ टेक्नोलॉजी चैलेंज प्रतियोगिता मे ंचयनित 11 प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए पथ विक्रेताओं में 20 हजार तक के एवं स्व—सहायता समूह को 20 लाख तक स्वीकृत ऋण वितरण पत्र देकर सम्मान किया।
इस अवसर पर मल्हार स्मृति ऑडिटोरियम मे वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम मे निगम उपायुक्त तनूजा मालवीय,भाजपा नेता आलोक साहू,अर्जुन चौधरी निगम स्वास्थ्य अधिकारी आरएस केलकर सहित विशाल जगताप,अरूण तोमर व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
यहां भी सीधा प्रसारण
नगर निगम द्वारा वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देवास के प्रमुख स्थानों मल्हार स्मृति आडिटोरियम, विक्रम कला भवन, नगर निगम परिषद हॉल, इनोवेटिव स्कूल सहित अशासकीय स्कूलों में सतपुडा स्कूल आवास नगर, विजय ’योति हा.से. स्कूल अर्जुन नगर रधागंज, एमजीएम स्कूल प्रताप नगर, केम्ब्रिज स्कूल त्रिलोक नगर,जेम्स ऐकेडमी ईटावा,ज्ञानसागर स्कूल मुखर्जी नगर, एवनेजर स्कूल उपाध्याय नगर, अनामय पब्लिक स्कूल बावडिया,स्कार्ट स्कूल गंगा नगर, सरस्वती ज्ञानपीठ लक्ष्मण नगर, चिल्ड्रन्स होम स्कूल मोती बंगला, सरस्वती स्कूल भौंसले कालोनी, सेन्टथामस स्कूल बालगढ में किया गया।