कार चला रहा बेटे की हालत गंभीर, शादी से लौट रहे थे गांव
उज्जैन, अग्निपथ। घट्टिया विधानसभा के कांग्रेस विधायक के बड़े भाई के साथ करणीसेना जिलाध्यक्ष के छोटे भाई की रविवार-सोमवार रात सडक़ दुर्घटना में मौत हो गई। विधायक का बेटा गंभीर घायल हुआ है। तीनों शादी में शामिल होकर अपने गांव लौट रहे थे।
आगर-कोटा मार्ग पर रात 12 बजे कदवाली फंटा पर तेज गति से जा रही कार अंधेरे में सामने चल रही ट्रेक्टर-ट्राली में पीछे से जा टकराई। दुर्घटना होते ही कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना की जानकारी लगते ही ग्रामीण जमा हो गये। कार कांग्रेस विधायक रामलाल मालवीय के भाई की होना सामने आई।
दुर्घटना की खबर लगते ही मालवीय परिवार मौके पर पहुंचा और कार में सवार विधायक के बड़े भाई मदनलाल पिता शंकरलाल मालवीय (68), विधायक का बेटा दीपक पिता रामलाल मालवीय (25) निवासी ईशाकपुर और शशिराजसिंह पिता मनोहरसिंह सोलंकी (23) ग्राम लखाहेड़ा को उपचार के लिये निजी अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने विधायक के बड़े भाई और करणीसेना के जिलाध्यक्ष जयराजसिंह सोलंकी के छोटे भाई शशिराजसिंह को मृत घोषित कर दिया।
विधायक का बेटा दीपक गंभीर घायल था, जिसे उपचार के लिये रात 3 बजे इंदौर ले जाया गया। घट्टिया थाना पुलिस ने मामले में ट्रेक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए ट्राली जब्त कर ली है।
आलोट से लौट रहे थे गांव
सोमवार सुबह जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान विधायक रामलाल मालवीय ने बताया कि भाई, बेटा और उसका दोस्त आलोट में राठौर परिवार के यहां आयोजित शादी में शामिल होने गये थे। लौटते समय दुर्घटना हुई है। कार उनका बेटा चला रहा था।
बताया जा रहा है कि कदवाली फंटा मार्ग पर सडक़ निर्माण का काम चल रहा है, जिसके चलते काफी धूल उड़ रही है। वहीं क्षेत्र में अंधेरा रहता है। धूल-अंधेरा होने की वजह से ट्रेक्टर-ट्राली दिखाई नहीं दी और दुर्घटना हो गई।
गांव में पसरा मातम
विधायक परिवार के साथ हुई दुर्घटना की खबर से ईशाकपुर में मातम पसर गया था। गांव वाले जिला अस्पताल पहुंच गये थे। पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव परिजनों को सौंपे गये। परिवार बॉडी अंतिम संस्कार के लिये गांव लेकर पहुंचे। इस दौरान आसपास के ग्रामीण भी अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिये पहुंचे।