उत्तराखंड में शादी से लौटते समय हादसा
शिमला। उत्तराखंड के चंपावत जिले में बारातियों से भरी बस 300 मीटर खाई में गिरने से 14 लोगों की मौत हो गई। हादसा चंपावत के सुखीढांग-रीठा साहिब सड़क पर मंगलवार तड़के करीब 3 बजे की है। सभी लोग शादी समारोह से लौट रहे थे।
मृतकों के नाम
हादसे में मरने वालों में लक्ष्मण सिंह (61), केदार सिंह (62), ईश्वर सिंह (40), उमेद सिंह (48), हयात सिंह (37), पुष्पा देवी (50) शामिल हैं। ये सभी ककनई गांव के रहने वाले थे। वहीं, हल्द्वानी निवासी पुनी देवी (55), भगवती देवी (45) के अलावा डांडा की बसंती देवी (35) चंपावत की, जबकि श्याम लाल (50) और विजय लाल (48) की भी मौत हो गई।
प्रधानमंत्री ने जताया शोक
हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त किया है।
उत्तराखंड के चंपावत में हुई दुर्घटना हृदयविदारक है। इसमें जिन लोगों की मृत्यु हुई है, मैं उनके परिजनों के प्रति अपनी शोक-संवेदना व्यक्त करता हूं। स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) February 22, 2022