उज्जैन संभाग की 11 सडक़ो के पैकेज का शिलान्यास होगा
उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन जिला और संभाग को केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी बड़ी सौगात देने जा रहे है। 24 फरवरी को उज्जैन आकर वे संभाग की 11 प्रमुख सडक़ो का शिलान्यास करेंगे। इनमें से एक सडक़ पर तो तेजी से काम भी शुरू कर दिया गया है। गडकरी के उज्जैन प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित शिवराज केबिनेट के आधा दर्जन मंत्री और सांसद भी मौजूद रहेंगे।
नितिन गडकरी का उज्जैन प्रवास पिछले करीब 6 माह से टलता आ रहा है। दिसंबर महीने में भी सांसद अनिल फिरोजिया ने श्री गडकरी से मुलाकात कर उन्हें उज्जैन आने का आमंत्रण दिया था। 24 फरवरी की सुबह 11.20 बजे इंदौर से चलकर श्री गडकरी दोपहर 12 बजे उज्जैन पहुंचेंगे। दोपहर 12 से 12.30 बजे तक कोठी पैलेस के निकट बने दिव्यांग पार्क का केंद्रीय मंत्री द्वारा निरीक्षण किया जाएगा।
इसके बाद श्री गडकरी 12.35 पर महाकालेश्वर मन्दिर पहुंचेंगे। दर्शन-पूजन के उपरान्त केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मकोडिय़ाआम चौराहा आगर रोड उज्जैन के पास दोपहर 1.30 बजे सडक़ों के शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेंगे। शिलान्यास कार्यक्रम के बाद वे इन्दौर एयरपोर्ट के लिये दोपहर 3 बजे रवाना हों जाएंगे।
ये भी शामिल रहेंगे कार्यक्रम में
सडक़ो के शिलान्यास कार्यक्रम में केन्द्रीय भूतल परिवहन राज्यमंत्री डॉ.वी.के. सिंह, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधराराजे सिंधिया, लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव, वित्त एवं वाणिज्य कर मंत्री जगदीश देवड़ा, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री राज्यवर्धनसिंह दत्तीगांव, एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीपसिंह डंग, लोक निर्माण राज्यमंत्री सुरेश धाकड़, सांसद अनिल फिरोजिया, महेन्द्रसिंह सोलंकी, रोड़मल नागर, छतरसिंह दरबार, दुष्यंतसिंह व सुधीर गुप्ता की मौजूदगी रहेगी।
6 हजार 247 करोड़ की सडक़ों की सौगात
- उज्जैन-देवास फोरलेन चौड़ीकरण लागत 992 करोड़- लम्बाई 41 किलो मीटर
- उज्जैन-झालावाड़ टू-लेन पेव्ड शोल्डर के साथ सडक़, लागत 498 करोड़ लंबाई- 134 किलो मीटर
- उज्जैन-बदनावर फोरलेन, लागत 1352 करोड़, लंबाई- 69 किलो मीटर
- जीरापुर-सुसनेर मप्र राज्य सीमा तक टू-लेन, लागत 240 करोड़, लंबाई- 46 किलोमीटर
- उज्जैन-गरोठ पैकेज-1 फोरलेन, लागत 1034 करोड़, लंबाई- 42 किलोमीटर
- उज्जैन गरोठ फोरलेन पैकेज-2, लागत 998 करोड़, लंबाई- 48 किलोमीटर
- उज्जैन-गरोठ पैकेज-3, लागत 952 करोड़, लंबाई- 46 किलोमीटर
- सीआईआरएफ अन्तर्गत बही-बालागुढ़ा-अंबाव-कनघट्टी-उगरान मार्ग, लागत 26 करोड़, लंबाई- 25 किलो मीटर
- बरोठा-सेमल्या-चाऊ मार्ग, लागत 36 करोड़ लंबाई- 18 किलोमीटर
- भादवा माता-सरवानिया महाराज-जावद-अठाना-चडोल मार्ग, लागत 77 करोड़, लंबाई- 48 किलोमीटर
- जवासियापंथ-फतेहाबाद चंद्रावतीगंज, लागत 42 करोड़, लंबाई- 17 किलोमीटर