रेलवे स्टेशन के नए भवन का लोकार्पण 26 को

Ujjain Railway station new 110222

उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन रेलवे स्टेशन के नए भवन के लोकार्पण की तारीख भी आखिरकार तय हो ही गई है। 26 फरवरी को सांसद अनिल फिरोजिया के मुख्य आतिथ्य में नए भवन का लोकार्पण किया जाएगा। उच्चशिक्षा मंत्री डा. मोहन यादव और विधायक पारस जैन लोकार्पण कार्यक्रम के विशेष अतिथि होंगे।

12 करोड़ रूपए की लागत से बनकर तैयार हुए रेलवे स्टेशन के तीन मंजिला नए भवन का काम दिसंबर महीने में ही पूरा हो चुका था। दो दिन पहले डीआरएम विनीत गुप्ता इस भवन का मुआयना करने उज्जैन आए थे। लोकार्पण कार्यक्रम की लगभग सारी तैयारी पूरी हो चुकी है।

सांसद अनिल फिरोजिया ने बताया कि स्टेशन के नए भवन के लोकार्पण के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से उज्जैन आने का आग्रह किया गया था। किन्हीं कारणो से श्री वैष्णव के उज्जैन आगमन की तारीख नहीं मिली सकी है लिहाजा अब स्थानीय स्तर पर ही लोकार्पण का कार्यक्रम होगा।

नए भवन की खासियत

  •  नए रेलवे स्टेशन भवन की लागत करीब 12 करोड़ रूपए है।
  • तीन मंजिला भवन के सामने विशाल शिवलिंग का निर्माण किया गया है।
  • भवन के शिखर को मंदिर का स्वरूप दिया गया है।
  • भवन के भूतल पर टिकिट विंडो, प्रथम तल पर प्रथम श्रेणी यात्री प्रतिक्षालय, फूड प्लाजा और वेटिंग हॉल बनाया गया है।
  • द्वितीय तल पर कार्यालय और रिटायरिंग रूम का निर्माण किया गया है।

Next Post

देवरानी निकली जेठानी की हत्या की षडयंत्रकारी, प्रेमी ने कुचला था सिर

Tue Feb 22 , 2022
तराना के कनार्दी में हुई हत्या का खुलासा उज्जैन/तराना, अग्निपथ। महिला की पत्थरों से सिर कुचलकर की गई हत्या का मंगलवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। महिला की हत्या में षडयंत्रकारी देवरानी थी। उसने प्रेमी, प्रेमी के दोस्त और जीजा के साथ मिलकर जेठानी को मौत के घाट उतारा […]
वारदात की जानकारी देते पुलिस अधिकारी।