नगर परिषद की नाक के नीचे स्वच्छता को ठेंगा

petlawad gandagi 23 02 22

पेटलावद, अग्निपथ। एक ओर जहां नगर परिषद द्वारा सफाई अभियान के नाम पर कुछेक दुकानदारों से स्पॉट फाईन के नाम पर रसीदें काटकर वसूली कि जा रही है। वहीं पेटलावद के जिस वार्ड में नगर परिषद का कार्यालय है उसी वार्ड में जगह-जगह फैली गंदगी सफाई अभियान को ठेंगा दिखा रही है तो शराब दुकान के आसपास के साथ ही रूपगढ़ मार्ग पर स्थित कई नालियों में पसरी गंदगी भी नगर परिषद के सफाई अभियान को ठेंगा दिखा रही है। और स्वच्छ सर्वेक्षण के नाम पर नगर परिषद के अस्थाई कर्मचारी जो अपने आपको सीएमओ समझ बैठे है स्पॉट फाईन के नाम पर कुछेक दुकानदारों की रसीदें काटकर उन्हें परेशान कर रहे है। प्रभारी सीएमओ साहब केवल स्पॉट फाईन कि रशीदें काटने से नगर गंदगी मुक्त नहीं होगा।

Next Post

शिवराज ने पूछा मकान की कीमत बढ़ गई, तीजाबाई बोली ये हिसाब आप जानो, घर का मकान हो गया यह सुकून

Wed Feb 23 , 2022
प्रधानमंत्री आवास योजना के आवासों का लोकार्पण पर बदनावर की महिला से रूबरू हुए मुख्यमंत्री बदनावर, अग्निपथ। प्रधानमंत्री आवास (शहरी) योजना के तहत मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने पूरे प्रदेश के 50 हजार आवास के लोकार्पण व भूमिपूजन कार्यक्रम में बुधवार को वर्चुअली बदनावर की हितग्राही तीजाबाई चौहान से रूबरू हुए। […]
Badnawar cm mahila rubaru 23 02 22