प्रधानमंत्री आवास योजना के आवासों का लोकार्पण पर बदनावर की महिला से रूबरू हुए मुख्यमंत्री
बदनावर, अग्निपथ। प्रधानमंत्री आवास (शहरी) योजना के तहत मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने पूरे प्रदेश के 50 हजार आवास के लोकार्पण व भूमिपूजन कार्यक्रम में बुधवार को वर्चुअली बदनावर की हितग्राही तीजाबाई चौहान से रूबरू हुए। इस दौरान सीएम ने पूछा कि मकान की मार्केट वेल्यू कितने की हो गई होगी। 6 से 7 लाख तो हो गया होगा। इस पर तीजाबाई ने मुख्यमंत्री को जवाब दिया-घर का मकान बन गया, बाजार मूल्य का आप गणित लगा लो, घर बना यही सुकून है।
भोपाल के मिंटो हॉल में हुए मुख्य कार्यक्रम में मौजूद मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने वर्चुअली जुड़ते हुए धार जिले के बदनावर की तीजाबाई पति ओंकारलाल चौहान से उनके बदनावर स्थित नए घर से सीधा संवाद किया। इस मौके पर तीजाबाई के घर पर उद्योग मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने तीजा बाई से पूछा मकान यही बनाया क्या, अभी फीता नहीं काटा, मंत्री जी काटेंगे, कैसा बना है, तीजाबाई ने मुख्यमंत्री से कहा बड़े भैया हो आप खाना खाने आओगे तो जरूर खिलाएंगे।
मुख्यमंत्री ने तीजाबाई से पूछा पहले किराए के मकान में रहते थे या अपने घर में, घर बनाने में कितना पैसा लगा? पैसे मिले की नहीं? इस पर तीजाबाई ने बेवाक जवाब दिया पहले हम किराये के मकान में रहते थे अब घर का बन गया, सरकार से ढाई लाख रुपये मिले व एक लाख हमने लगाए।
उद्योग मंत्री ने कराया गृह प्रवेश
मुख्यमंत्री के संवाद व आयोजन के बाद मध्यप्रदेश के उद्योग मंत्री राजवर्धनसिह दत्तीगांव व अन्य जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की उपस्थिति में तीजाबाई के मकान का गृह प्रवेश फीता काटकर करवाया।
इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि ओपी बना, जिला पंचायत सदस्य दिनेश गिरवाल, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अशोक सोनी, धर्मेन्द्र शर्मा, पूर्व नगर परिषद के अध्यक्ष मोतीलाल देवडा, कुशल यादव, धार जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी केएल मीणा, अनुविभागीय अधिकारी वीरेन्द्र कटारे, नगर परिषद के सब इंजीनियर सारंग पुराणिक, वीरेन्द्र अलावा, कमलेश पाटीदार, भारत ऊंटवाल सहित अन्य मौजूद थे। आभार मुख्य नगर पालिका अधिकारी आशा भण्डारी ने माना।