उज्जैन, अग्निपथ। रेल यात्रियों के लिए यह काम की खबर है। बीना-कोटा रेल लाइन के दोहरीकरण के तहत भोपाल मंडल की ओर, रेहटवास, पिपरईगांव और कोटा मण्डल के बारां, सुंदलक एवं बिजोरा स्टेशनों पर 23 फरवरी से प्री-नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है। इसके चलते कुछ ट्रेनें निरस्त की गई तो कुछ के रास्ते बदले हैं। नागदा-बीना ट्रेन 14 मार्च तक नहीं चलेगी तो कोटा-इंदौर सुपरफास्ट ट्रेन 8 मार्च तक निरस्त रहेगी।
इन ट्रेनों के रास्ते बदले
26 फरवरी से 8 मार्च तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 14813 जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कोटा, नागदा, संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़), भोपाल होकर और 27 फरवरी से 9 मार्च तक गाड़ी संख्या 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रस परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल, संत हिरदाराम नगर, नागदा, कोटा होकर गंतव्य को जाएगी।
ये ट्रेनें निरस्त
गाड़ी संख्या 19341 नागदा-बीना एक्सप्रेस 24 फरवरी से 13 मार्च तक और गाड़ी संख्या 19342 बीना-नागदा एक्सप्रेस 25 फरवरी से 14 मार्च तक निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 22983/22984 कोटा-इंदौर-कोटा सुपरफास्ट एक्सप्रेस 26 फरवरी से 8 मार्च तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
ये ट्रेनें आंशिक रूप से निरस्त रहेगी
गाड़ी संख्या 12198/12197 ग्वालियर-भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस 24 फरवरी से 13 मार्च तक ग्वालियर-गुना-ग्वालियर के मध्य चलेगी। गुना-भोपाल-गुना के मध्य यह आंशिक निरस्त रहेगी।
दो ट्रेनें बहाल की गई
पश्चिम मध्य रेल जबलपुर मंडल के कटनी-बीना-कटनी रेलवे ट्रैक पर सुमरेरी-जरुआखेड़ा स्टेशनों के बीच सब-वे का निर्माण चलने के लिए मेगा पॉवर और ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया था। इस कारण 24 फरवरी को गाड़ी संख्या 22162 दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस, 06621 बीना-कटनी मेमू ट्रेन, 06622 कटनी-बीना मेमू ट्रेन को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त करने का निर्णय लिया गया था। इन ट्रेनों को बहाल कर दिया गया है।