नागदा-बीना 14 मार्च और कोटा-इंदौर सुपरफास्ट ट्रेन 8 मार्च तक निरस्त रहेगी

उज्जैन, अग्निपथ। रेल यात्रियों के लिए यह काम की खबर है। बीना-कोटा रेल लाइन के दोहरीकरण के तहत भोपाल मंडल की ओर, रेहटवास, पिपरईगांव और कोटा मण्डल के बारां, सुंदलक एवं बिजोरा स्टेशनों पर 23 फरवरी से प्री-नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है। इसके चलते कुछ ट्रेनें निरस्त की गई तो कुछ के रास्ते बदले हैं। नागदा-बीना ट्रेन 14 मार्च तक नहीं चलेगी तो कोटा-इंदौर सुपरफास्ट ट्रेन 8 मार्च तक निरस्त रहेगी।

इन ट्रेनों के रास्ते बदले

26 फरवरी से 8 मार्च तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 14813 जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कोटा, नागदा, संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़), भोपाल होकर और 27 फरवरी से 9 मार्च तक गाड़ी संख्या 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रस परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल, संत हिरदाराम नगर, नागदा, कोटा होकर गंतव्य को जाएगी।

ये ट्रेनें निरस्त

गाड़ी संख्या 19341 नागदा-बीना एक्सप्रेस 24 फरवरी से 13 मार्च तक और गाड़ी संख्या 19342 बीना-नागदा एक्सप्रेस 25 फरवरी से 14 मार्च तक निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 22983/22984 कोटा-इंदौर-कोटा सुपरफास्ट एक्सप्रेस 26 फरवरी से 8 मार्च तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

ये ट्रेनें आंशिक रूप से निरस्त रहेगी

गाड़ी संख्या 12198/12197 ग्वालियर-भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस 24 फरवरी से 13 मार्च तक ग्वालियर-गुना-ग्वालियर के मध्य चलेगी। गुना-भोपाल-गुना के मध्य यह आंशिक निरस्त रहेगी।

दो ट्रेनें बहाल की गई

पश्चिम मध्य रेल जबलपुर मंडल के कटनी-बीना-कटनी रेलवे ट्रैक पर सुमरेरी-जरुआखेड़ा स्टेशनों के बीच सब-वे का निर्माण चलने के लिए मेगा पॉवर और ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया था। इस कारण 24 फरवरी को गाड़ी संख्या 22162 दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस, 06621 बीना-कटनी मेमू ट्रेन, 06622 कटनी-बीना मेमू ट्रेन को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त करने का निर्णय लिया गया था। इन ट्रेनों को बहाल कर दिया गया है।

Next Post

उज्जैन से 50 किमी फोरलेन होगा आगर रोड

Thu Feb 24 , 2022
11 सडक़ों का शिलान्यास करने उज्जैन आए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी एक और सौगात उज्जैन, अग्निपथ। केंद्रीय भू-तल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का उज्जैन दौरा शहर और जिले के लिए बड़ी सौगात देकर गया है। संभाग की 11 सडक़ो का शिलान्यास करने गुरुवार को उज्जैन आए गडकरी ने […]
gadkari in ujjain 24 02 22