बडऩगर में वॉटर एटीएम शुरू, 1 रुपए लीटर मिलेगा पानी

Badnagar water ATm

बडऩगर, अग्निपथ। नगर में वाटर एटीएम की दरकार थी जिसे जैन चिल्डवाटर ने पुरा किया है। गत दिवस नगर के पहले वाटर एटीएम का शुभारंभ अनुविभागीय अधिकारी निधि सिंह ने किया। इस सुविधा को नगरवासियों के लिए एक बढिय़ा सौगात बताया।

संस्थान के बाबू सौगानी ने उपस्थितजन का स्वागत करते हुए बताया कि नगर वासियों को आरओ पानी की सुविधा के लिए वाटर एटीएम की सौगात दी है। जिसमें स्वयं सेवा के साथ एटीएम एक रू में एक लीटर पानी उगलेगा। वहीं स्वेप कार्ड की भी सुविधा है जो उपभोक्ता की जरूरत अनुसार दिया जावेगा जिससे 10 रुपये में 16 लीटर पानी मिल सकेगा। वहीं संस्थान के विक्की सौगानी ने मोबाइल गेलरी व इलेक्ट्रानिक उपकरण खरीदी के लिए एक बार सेवा का मौका देने की बात कही।

शुभारंभ अवसर पर पूर्व विधायक द्वय शांतिलाल धबाई, मुकेश पंड्या, हरिकशन मेलवाणी, साँवरिया शर्मा, मुन्ना नागर, जिला उपाध्यक्ष द्वय संजय शर्मा, तेजसिंह राठौर, नगर भाजपा अध्यक्ष श्याम शर्मा, रितेश चांदी, अंकित पटौदी, दीपक टेपन, नवीन राठौड़ आदि उपस्थित थे।

Next Post

पत्नी की दिल दहलाने वाली करतूत: एक करोड़ का बीमा कराया फिर दोस्त के साथ मिलकर पति के टुकड़े-टुकड़े कर दिए

Fri Feb 25 , 2022
धड़ घर में गाड़ा, हाथ-पैर और गर्दन अलग-अलग फेंके इंदौर। इंदौर में एक महिला ने पति को गला घोंटकर मार डाला। उसके शव को काटकर दफना दिया। उसका सिर, धड़ और हाथ-पैर अलग-अलग जगह ठिकाने लगाए। इसका खुलासा तब हुआ जब 19 साल के बेटे ने नशे में अपने दोस्तों […]