राजपूत समाज के परिचय सम्मेलन में शामिल हुए हजारों समाजजन, उच्च शिक्षित युवक-युवती भी आगे आए
उज्जैन, अग्निपथ। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के तत्वावधान में राजपूत समाज का 28 वां राष्ट्रीय युवक युवती परिचय सम्मेलन रविवार सुबह 11 बजे से संकुल हाल, कालिदास अकादमी, कोठी रोड, उज्जैन में सम्पन्न हुआ। जिसमें राजपूत समाज के अविवाहित युवक-युवतियों के संपूर्ण विवरणयुक्त राष्ट्रीय पत्रिका परिणय दर्पण 2022 का विमोचन नीमच के विधायक दिलीपसिंह परिहार तथा इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा के आतिथ्य एवं राष्ट्रीय महामंत्री अनिलसिंह चंदेल की अध्यक्षता में किया गया।
कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ठाकुर हरदयाल सिंह एडवोकेट ने किया। स्वागत उद्बोधन जिला अध्यक्ष द्रुपदसिंह पवार ने दिया तथा आभार शहर अध्यक्ष राजेंद्रसिंह राठौड़ ने माना। कार्यक्रम स्थल पर नि:शुल्क गुण मिलान सुविधा, नि:शुल्क नाश्ता, नि:शुल्क भोजन तथा नि:शुल्क पंजीयन सुविधा उपलब्ध थी। कार्यक्रम में इस वर्ष हजारों की संख्या में युवक-युवतियों ने परिचय सम्मेलन में भाग लिया।
इस बार सम्मेलन के माध्यम से परिणय का निर्णय भी लिया गया। बड़ी संख्या में रिश्ते तय हुए, कार्यक्रम की खास बात यह रही कि इस बार डॉक्टर, इंजीनियर तथा उच्च शिक्षा प्राप्त युवक-युवतियों ने प्रविष्ठियां भरी हैं ।
कार्यक्रम के अतिथि श्री परिहार ने कहाकि परिचय सम्मेलन से समाज लाभान्वित हुआ है। श्री चावला ने कहा कि परिचय सम्मेलन वक्त की मांग है । इस दौरान व्यवस्था की दृष्टि से कई कमेटियों का गठन किया गया है जिसका दायित्व सर्वश्री चंदरसिंह भाटी, अनिलसिंह राजपूत, प्रकाशसिंह परिहार, राजेशसिंह दिखित, लाखनसिंह असावत, मलखान सिंह दिखित, अर्जुनसिंह सिकरवार, शक्तिसिंह बैस, अभिषेक सिंह बैस, भारतसिंह राठौड़, आनंदसिंह खींची, दर्शन ठाकुर, अनूपसिंह राणा, कपिलसिंह सोलंकी, गोपालसिंह नरुका, विश्म्भर सिंह भदोरिया, कमलसिंह नरूका, राजेंद्रसिंह पवार, हरेंद्रसिंह परिहार, चंद्रभानसिंह राजपूत, शरदसिंह चौहान, सुरेशसिंह कुशवाह, राजेंद्रसिंह चौहान, राघवेंद्रसिंह भदोरिया, भरतसिंह राजपूत, इंद्रजीत सिंह कुशवाह, ईश्वरसिंह राजावत, राजेंद्रसिंह भदोरिया, सावंतसिंह चौहान, इंद्रवीरसिंह तोमर, कुलदीप सिंह पवार, घनश्याम सिंह तोमर, कुलदीपसिंह बैस, कपिल सिंह सोलंकी, नितिन सिंह गौतम, मनोज सिंह तोमर आदि को दायित्व सौंपा गया था ।