महाशिवरात्रि पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह को बिनोद मिल्स मजदूर ज्ञापन सौंपेंगे

binod mill 28 02 22

उज्जैन, अग्निपथ। बिनोद मिल्स मजदूरों की संयुक्त संघर्ष समिति की बैठक हरिशंकर शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

आज धरने के पाँचवें दिन मुख्य वक्ता ओमप्रकाश भदौरिया, संतोष सुनहरे, लक्ष्मीनारायण रजक, मोतीलाल अखंड, एडवोकेट भूपेन्द्रसिंह कुशवाह, विजयवर्गीय, मिश्रीलाल, अर्जुनलाल, प्रद्योत चंदेल, गीताबाई, फूलचंद मामा आदि ने संबोधित किया। शहर अध्यक्ष महेश सोनी ने समर्थन व्यक्त किया। मजदूरों को संबोधित करते हुए ओमप्रकाश भदौरिया ने बताया कि ढोल ढमाकों के साथ नाती पोतों के साथ जुलूस निकालने को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने महाशिवरात्रि पर भारी भीड़ का हवाला देकर कार्यक्रम स्थगित करने की गुहार लगाई और 4 मजदूर प्रतिनिधियों को हेलीपेड पर ज्ञापन सौंपकर भेंट कराने का विश्वास दिलाया।

इसलिए 1 मार्च को मजदूर प्रतिनिधि ज्ञापन सौंपकर मुख्यमंत्री से निवेदन करेंगे कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का पालन कर रकम शीघ्र जमा करा दी जाए। भदौरिया ने कहा कि महाशिवरात्रि पर शिव की नगरी के मजदूरों के 30 वर्ष की व्यथा को शिवराजसिंह समझें और मजदूरों के घर खुशी के दीप जलाएं तभी दीप अनुष्ठान पूर्ण होगा।

Next Post

गर्मी के सीजन में 11 गाडिय़ों में जोड़ेंगे अतिरिक्त कोच

Mon Feb 28 , 2022
उज्जैन, अग्निपथ। पश्चिम रेलवे ने रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली 11 यात्री गाडिय़ों में अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला किया है। गर्मी के सीजन में गाडिय़ों में अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। रतलाम मंडल जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा के मुताबिक रतलाम मंडल से होकर […]