गर्मी के सीजन में 11 गाडिय़ों में जोड़ेंगे अतिरिक्त कोच

उज्जैन, अग्निपथ। पश्चिम रेलवे ने रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली 11 यात्री गाडिय़ों में अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला किया है। गर्मी के सीजन में गाडिय़ों में अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। रतलाम मंडल जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा के मुताबिक रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली गाड़ी संख्या 20473 दिल्ली- सरायरोहिल्ला-उदयपुर एक्सप्रेस में 1 मार्च से 31 मार्च तक तथा गाड़ी संख्या 20474 उदयपुर- सरायरोहिल्ला एक्सप्रेस में 2 मार्च से 01 अप्रैल तक एक सेकंड एसी एवं चार स्लीपर श्रेणी के कोच जुडेंगे।

इसी तरह उदयपुर- खजुराहो एक्सप्रेस में 1 मार्च से 2 अप्रैल तक 2 थर्ड एसी एवं दो स्लीपर श्रेणी के कोच लगेंगे। गाड़ी संख्या 19615 उदयपुर कामाख्या एक्सप्रेस में उदयपुर से 7 मार्च से 28 मार्च तक तथा गाड़ी संख्या 19616 कामाख्या- उदयपुर एक्सप्रेस में 10 मार्च से 31 मार्च, 2022 तक दो थर्ड एसी के
कोच लगेंगे।

गाड़ी संख्या 19601 उदयपुर न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस में उदयपुर से 5 मार्च से 26 मार्च तक तथा गाड़ी संख्या 19602 न्यू जलपाईगुड़ी उदयपुर एक्सप्रेस में 7 मार्च से 28 अप्रैल तक 1 थर्ड एसी एवं 1 स्लीपर श्रेणी के कोच लगेंगे।

गाड़ी संख्या 20971 उदयपुर शालिमार एक्सप्रेस में उदयपुर से 5 मार्च से 26 मार्च तक तथा गाड़ी संख्या 20972 शालिमार उदयपुर एक्सप्रेस में 6 मार्च से 27 मार्च तक 1 थर्ड एसी एवं 1 सामान्य श्रेणी के कोच लगेंगे।

गाड़ी संख्या 12991 उदयपुर जयपुर एक्सप्रेस में उदयपुर से 1 मार्च से 31 मार्च तक तथा गाड़ी संख्या 12992 जयपुर उदयपुर एक्सप्रेस में 01 मार्च से 31 मार्च तक 5 सामान्य श्रेणी के कोच लगेंगे।

इसी तरह गाड़ी संख्या 12996 अजमेर बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस में अजमेर से 1 मार्च से 31 मार्च तक तथा गाड़ी संख्या 12995 बान्द्रा टर्मिनस अजमेर एक्सप्रेस में 2 मार्च से 1 अप्रैल तक 1 थर्ड एसी इकोनॉमी, 1 स्लीपर एवं एक सामान्य श्रेणी के कोच लगेंगे।

गाड़ी संख्या 19608 मदार जंक्शन कोलकाता एक्सप्रेस में मदार जंक्शन से 7 मार्च से 28 मार्च तक तथा गाड़ी संख्या 19607 कोलकाता मदार जंक्शन एक्सप्रेस में 10 मार्च से 31 मार्च तक एक सामान्य श्रेणी के कोच लगेंगे।

गाड़ी संख्या 19711 जयपुर भोपाल एक्सप्रेस में जयपुर से 1 मार्च से 31 मार्च तक तथा गाड़ी संख्या 19712 भोपाल जयपुर एक्सप्रेस में 2 मार्च से 1 अप्रैल, 2022 तक 1 स्लीपर एवं 1 सामान्य श्रेणी के कोच लगेंगे। गाड़ी संख्या 14801 जोधपुर इंदौर एक्सप्रेस में जोधपुर से 1 मार्च से 31 मार्च तक तथा गाड़ी संख्या 14802 इंदौर जोधपुर एक्सप्रेस में 3 मार्च से 3 अप्रैल तक 3 सामान्य श्रेणी के कोच लगेंगे। गाड़ी संख्या 12465 जोधपुर इंदौर एक्सप्रेस में जोधपुर से 2 मार्च से 1 अप्रैल तक तथा गाड़ी संख्या 12466 इंदौर जोधपुर एक्सप्रेस में 3 मार्च से 2 अप्रैल तक 3 सामान्य श्रेणी के कोच लगेंगे।

Next Post

शीतल पैलेस में आर्मीमेन के घर चोरों का धावा

Mon Feb 28 , 2022
दरवाजे का नकूचा तोड़ चोरी किये आभूषण और नगदी उज्जैन, अग्निपथ। चोरों ने एक बार फिर रविवार-सोमवार रात एमआर-5 मार्ग पर दस्तक दी। अर्मीमेन के घर धावा बोलकर दरवाजे का नकूचा तोडक़र हजारों की नगदी और सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिये। चिमनगंज थाना पुलिस ने बताया कि शीतल पैलेस […]
Tala toda