कथावाचक के यहां हुई चोरी का खुलासा, 6 आरोपी गिरफ्तार

5 दिन का पुलिस रिमांड

उन्हेल, अग्निपथ। गोलोक धाम गोशाला के कथावाचक पंडित शिव गुरु के सूने मकान से लाखों रुपए के सोने चांदी के आभूषण सहित नगदी चोरी के छह आरोपियों को पुलिस ने मंगलवार रात गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को नागदा न्यायालय में पेश करने पर सभी आरोपियों को पुलिस रिमांड पर सौंपा है।

बेड़ावन रोड पर पं. शिव गुरु के सूने घर पर कुछ दिन पहले बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। घटना के वक्त पूरा परिवार रिश्तेदार के यहां शादी में गया था। खाली मकान देख कर अज्ञात चोरों ने चोरी को अंजाम देते हुए लाखों रुपए के सोना चांदी के आभूषण सहित नगद राशि लेकर फरार हो गए थे। अगले निद सुबह दूधवाला वहां पहुंचा तो ताला टूटा तथा घर का सामान बिखरा देख कर सूचना कथावाचक को दी थी।

परिजन सहित सभी घर पहुंच कर चोरी की पड़ताल की तो लाखों रुपए की चोरी होना सामने आया था। इस पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की विवेचना करते हुए नागदा सीएसपी मनोज रत्नाकर टीआई डीआर जोगावत ने अज्ञात चोरों की पड़ताल के लिए सब इंस्पेक्टर पवन वास्कले के नेतृत्व में एक दल गठित किया। जिन्होंने पड़ताल की तो साइबर सेल की मदद से मिले सुराग से पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई। धीरे धीरे पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

यह आरोपी हुए गिरफ्तार

पुलिस ने जाल बिछाकर सबसे पहले चोरी को अंजाम देने वाले तथा आरोपियों को जानकारी देने वाले गुमान सिंह पिता राम सिंह राजपूत निवासी पास लोध को गिरफ्तार किया। उसने पूरी चोरी का रहस्य खोल दिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी को अंजाम देने के लिए कालूसिंह उर्फ करण बांछड़ा, समीर उर्फ पिंटू बांछड़ा, राहुल पिता हीरालाल बांछड़ा, मोहनलाल पिता रामलाल बांछड़ा, कैलाश पिता रामलाल बांछड़ा निवासी कुकड़ेश्वर जिला नीमच को गिरफ्तार कर लिया। वारदात में इस्तेमाल इनोवा कार (एचआरएस एस 6743) वाहन को भी पुलिस ने बरामद किया है।

धार जिले का रहने वाला है गुमान सिंह

धार जिले से कुछ समय पहले गुमान सिंह राजपूत वहां से जमीन बेचकर उन्हेल के पास पासलोद में जमीन खरीद कर रहने लगा था। जल्द पैसे बटोरने के चक्कर में उसने चोरी का रास्ता अपनाया और इसमें अपने रिश्तेदार कुकड़ेश्वर के गांव में वहां के बांछड़ा परिवार के युवकों के संपर्क में आया और फिर घटना को अंजाम देने की योजना बनाई।

गुमान सिंह कई दिनों से उन्हेल के मकानों पर निगरानी कर रहा था। कथावाचक का घर खाली और परिवारजन नहीं होने पर योजना बनाई और अपने साथियों को बुलाकर लाखों रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया।

इनका कहना

कथावाचक के घर पर चोरी को अंजाम देने वाले आधा दर्जन चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से इनोवा कार भी मिली है। सभी आरोपियों को नागदा न्यायालय में पेश किया है वहां से पुलिस को 5 दिन का पुलिस रिमांड मिला है। -डीआर जोगावत, टीआई, उन्हेेल थाना

Next Post

ग्रामीण क्षेत्रों से पानी की मोटर चुराने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार

Wed Mar 2 , 2022
देवास, अग्निपथ। ग्रामीण क्षेत्रों में कुएं से पानी निकालने की मोटर चोरी के तीन आरोपियों को देवास बैंक नोट प्रेस थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर किया है। बदमाशों से चोरी की गई पानी की तीन मोटर व मोटरसाइकल जब्त की गई है। बैंक नोट प्रेस थाना क्षेत्र के ग्राम अमरपुरा, […]