देवास, अग्निपथ। ग्रामीण क्षेत्रों में कुएं से पानी निकालने की मोटर चोरी के तीन आरोपियों को देवास बैंक नोट प्रेस थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर किया है। बदमाशों से चोरी की गई पानी की तीन मोटर व मोटरसाइकल जब्त की गई है।
बैंक नोट प्रेस थाना क्षेत्र के ग्राम अमरपुरा, जामगोद, गद्दूखेड़ी में किसानों के खेत कुएं में लगी पानी की मोटर चुराने की घटनाएं आए दिन हो रही थी। जिन पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर धारा 379 भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया था। पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीत सिंह चावला, नगर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह चौहान ने पुलिस टीम का गठन किया।
थाना प्रभारी मुकेश इजारदार के निर्देशन में टीम के सदस्यों द्वारा आरोपियों पतारसी की गई तो मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम अमरपुरा निवासी आमीन खांन, माजीद शाह फकीर उम्र 19 साल तथा अली खान पिता अनिस खान ग्राम सिदनी थाना टोकखुर्द ने मिलकर पानी मोटर की चोरी की थी। पुलिस ने तीनों आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार किया।
इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से पानी की तीन मोटर तथा घटना करते समय उपयोग में की गई मोटरसाइकिल (एमपी 41 एमके 3863) जिसकी कुल कीमत 75 हजार रूपए है जब्त की है। आरोपियों के पूर्व में भी चोरी करने के अपराधिक रिकार्ड दर्ज है।
चोरी के प्रकरण का खुलासा करने में थाना प्रभारी मुकेश इजारदार, निरीक्षक (क) आर. सी. कलधिया, सउनि भुवान सिंह चौहान, सउनि मनोज पटेल, सउनि अजय साहनी, सउनि जफर खान, प्र. आर. भरत चौधरी, प्र. आर. जितेन्द्र पटेल, प्र.आर. शिवराम, प्र.आर. राम प्रताप सिंह, आर. शिव सैनिक भगवान, सैनिक देवराज भदोरिया का सहरानीय योगदान रहा। थाना बीएनपी देवास में हुई ट्रक चोरी की घटना में पकड़ाए गए आरोपी वर्तमान में जिला जेल देवास में निरुद्ध है।