बर्खास्त आईएएस अधिकारी अरविंद जोशी का निजी अस्पताल में कैंसर से निधन

भोपाल (अग्निपथ)। 1979 बैच के बर्खास्त आईएएस अधिकारी अरविंद जोशी का शुक्रवार को दिल्ली के एक अस्पताल में कैंसर से निधन हो गया। उनके करीबी अधिकारियों के अनुसार उनके पार्थिव शरीर को भोपाल भेजा जा रहा है।

उनका नाम उनकी पत्नी टीनू जोशी के साथ राष्ट्रीय सुर्खियों में तब आया जब उनके आधिकारिक बंगले पर 4 फरवरी, 2010 को आयकर अधिकारियों ने छापा मारा था, जिसमें 3.6 करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए थे। दोनों एक ही बैच के आईएएस थे।

बाद में, प्रवर्तन निदेशालय ने भी जोशी के खिलाफ जांच शुरू की, जिसमें वे 350 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति के मालिक पाए गए।

जुलाई 2014 में, राज्य की सिफारिश पर केंद्र सरकार द्वारा उनकी सेवाओं को समाप्त कर दिया गया था।

अरविंद जोशी पांच साल से अधिक समय से जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव के पद पर तैनात थे।  इस दौरान आयकर विभाग की ओर से छापेमारी भी की गई थी।

एक समय था जब उन्हें पावर कपल के रूप में जाना जाता था और एहसान मांगने वाले लोग अक्सर उनके पास आते थे। भोपाल में एक वरिष्ठ नौकरशाह बताते हैं, लेकिन 2010 में छापेमारी के बाद कोई भी उनसे अपने संबंधों को स्वीकार करने को तैयार नहीं था।

Next Post

शिवालयों में जुटी भीड़, दावा- नंदी बाबा की मूर्ति पी रही पानी

Sat Mar 5 , 2022
उज्जैन, अग्निपथ। धार्मिक नगरी उज्जैन सहित अन्य ग्रामीण अंचलों में शनिवार दोपहर अचानक शिव मंदिरों में नंदी जलपान कर रहे ऐसी चर्चाएं चलने लगी और देखते ही देखते शिव मंदिरों पर महिला भक्तों की भीड़ लग गई, जहां शिव मंदिरों पर नंदी को जलपान करवाती नजर आई। बाबा महाकाल की […]
ujjain nandi dudhpan 05 03 22