तंगी से परेशान फल व्यवसायी नदी में कूदा, एक दिन बाद मिली लाश

rescue to drawinig person from river 06 03 22

उज्जैन, अग्निपथ। पिपलीनाका इलाके के महावीर नगर में रहने वाले युवक की रविवार सुबह नृसिंह घाट के नजदीक शिप्रा नदी से लाश बरामद की गई है। यह युवक शुक्रवार रात से घर से लापता था और शनिवार देर शाम उसकी मोटर साइकिल नृसिंह घाट पुल के पास लावारिस हालत में पड़ी मिली थी।

मृत युवक का नाम राजेश पिता चिपूलाल साहू उम्र 38 साल है। राजेश साहू महावीर नगर में बावड़ी के पास रहा करता था। वह फल का कारोबार करता था। पारिवार के लोगों के मुताबिक राजेश पिछले कुछ दिनों से आर्थिक तंगी झेल रहा था। शुक्रवार रात वह घर से बिना बताए कहीं चला गया था। शनिवार को पूरे दिन परिवार के लोग उसकी तलाश करते रहे।

शाम को उसकी मोटरसाकिल नृसिंह घाट के पास से मिली। आशंका जताई गई कि राजेश ने नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली है। इसी आशंका के आधार पर रविवार सुबह तैराकों की मदद से नृसिंह घाट पुलिया के आसपास तलाशी अभियान छेड़ा गया। सुबह करीब 8.30 बजे राजेश साहू का शव नदी से बरामद कर लिया गया। महाकाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है।

Next Post

कट्टे वाली श्यामा ने कहा-पुलिस बनना चाहती थी अपराधी बन गई

Sun Mar 6 , 2022
उज्जैन, अग्निपथ। सोशल मीडिया पर देशी कट्टे और पिस्टल के साथ खुद का फोटो वायरल करने वाली नीमनवासा की बालिका श्यामा डाबी को रविवार को पुलिस ने हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश किया, कोर्ट के आदेश पर उसे और उसके दोस्त को जेल भेज दिया गया। श्यामा ने अपने […]
Ujjain girl with gun on social media arrested 05 03 22