उज्जैन, अग्निपथ। पिपलीनाका इलाके के महावीर नगर में रहने वाले युवक की रविवार सुबह नृसिंह घाट के नजदीक शिप्रा नदी से लाश बरामद की गई है। यह युवक शुक्रवार रात से घर से लापता था और शनिवार देर शाम उसकी मोटर साइकिल नृसिंह घाट पुल के पास लावारिस हालत में पड़ी मिली थी।
मृत युवक का नाम राजेश पिता चिपूलाल साहू उम्र 38 साल है। राजेश साहू महावीर नगर में बावड़ी के पास रहा करता था। वह फल का कारोबार करता था। पारिवार के लोगों के मुताबिक राजेश पिछले कुछ दिनों से आर्थिक तंगी झेल रहा था। शुक्रवार रात वह घर से बिना बताए कहीं चला गया था। शनिवार को पूरे दिन परिवार के लोग उसकी तलाश करते रहे।
शाम को उसकी मोटरसाकिल नृसिंह घाट के पास से मिली। आशंका जताई गई कि राजेश ने नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली है। इसी आशंका के आधार पर रविवार सुबह तैराकों की मदद से नृसिंह घाट पुलिया के आसपास तलाशी अभियान छेड़ा गया। सुबह करीब 8.30 बजे राजेश साहू का शव नदी से बरामद कर लिया गया। महाकाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है।