उज्जैन, अग्निपथ। रविवार की शाम को मध्यप्रदेश विधानसभा में बजट सत्र शुरू होने से ठीक पहले विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने भगवान महाकाल के दर्शन किए। महाकाल मंदिर के गर्भगृह में पूजन अर्चन कर दर्शन का लाभ लेने के बाद कहा कि मैं विधानसभा के हर सत्र से पहले भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने आता हूं और उन्हीं के आशीर्वाद के बाद बजट सत्र में जाता हूं।
मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम शाम 4 बजे उज्जैन पहुंचे। श्री गौतम सीधे महाकाल दर्शन के लिए पहुंचे थे। मंदिर के गर्भगृह में सोला पहनकर पहुंचे गौतम का पंडितों द्वारा अभिषेक पूजन व लघु रूद्र अभिषेक कराया गया। दर्शन के बाद श्री गौतम ने कहा कि बजट सत्र से पहले भगवान महाकाल की इजाजत लेने आया हूं।
सोमवार से बजट सत्र शुरू होने वाला है, इसलिए भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने आया हूं। बाबा की अनुमति के बिना कोई भी कार्य संभव नहीं है। बाबा ने अनुमति दी है और बजट सत्र कल से शुरू होना है। गिरीश गौतम उससे पहले भी विधानसभा के सत्र की शुरुआत से पहले उज्जैन आते रहे हैं।