हत्या में बदलेगा मामला, जेल में है आरोपी
उज्जैन, अग्निपथ। गोली लगने से घायल युवक की 4 दिन बाद सोमवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस अब मामला हत्या में बदलेगी। गोली मारने वाले को जेल भेजा जा चुका है।
मोतीनगर में रहने वाले लाखन राठौर (27) को गुरुवार सुबह डी-मार्ट के पीछे उसके दोस्त रवि ठाकुर ने रोककर सिर में गोली मार दी थी। हालत गंभीर होने पर उसे इंदौर रैफर किया गया था। जहां चार दिनों से जारी उपचार के बीच सोमवार को लाखन की मौत हो गई। घटनाक्रम के बाद नागझिरी थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरु की थी। गोलीकांड लेनदेन को लेकर होना सामने आया था।
गोली मारने वाले ने एक दिन पहले ही धमकी दी थी। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज करने के एक दिन बाद रवि को सांवेर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अब लाखन की मौत होने पर मामले को हत्या में बदला जाएगा। इंदौर से मर्ग डायरी आते ही धारा 302 बढ़ा दी जाएगी।
विदित हो कि गोलीकांड के बाद रवि मौके से फरार हो गया था, जिसकी गिरफ्तारी पर एसपी ने 5 हजार का इनाम घोषित किया था। सांवेर से गिरफ्त में आने के बाद सामने आया था कि रवि आरक्षक भर्ती की तैयारी कर रहा था। उसने पिस्टल ढांचा भवन के युवक से 15 हजार रुपये में खरीदना बताई थी। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया था।