नागदा, अग्निपथ। सोमवार रात्रि को अचानक आयी बारिश और तेज हवा के कारण ग्रामीण क्षेत्रो मे फसलों को काफी नुकसान हुआ है।खराब हुई फसलों का जायजा लेने के लिए मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य बसंत मालपानी ग्राम निपनियां, निनावटखेड़ा, अटलावदा, गीदगड, भीमपुरा, अलसी, कलसी पहुँचे।
मालपानी ने कहा की किसानों के कुछ ही दिनों में गेहूं कटने थे लेकिन बारिश और तेज हवा से नुकसान हुआ है जिसका शासन स्तर पर सर्वे करवाकर नुकसान का आकलन कर मुआवजा देना चाहिए इस संबंध मे बुधवार को अनुविभागीय अधिकारी नागदा को दोपहर 1 बजे कार्यालय जाकर ज्ञापन दिया जाएगा जिसमे तत्काल सर्वे की मांग की जाएगी।
इस मौके पर रामेश्वर गुर्जर, बलवंत सिंह गुर्जर,मांगूसिंह गुर्जर, गोरधन सिंह गुर्जर,अमरसिंह गुर्जर, जीवन सिंह गुर्जर,जसवंत गुर्जर, रामेश्वर पंवार,अशोक गुर्जर,जगदीश गुर्जर,कमल सिंह गुर्जर,शवजी गुर्जर,अर्जुन गुर्जर,भूरालाल गुर्जर,विशाल गिरी गोस्वामी, प्रकाश गुर्जर, किशन दास वैष्णव, दिलीप फ़तरोड, वीरेन्द्र मालपानी, श्रवण सोलंकी,दिलीप गुर्जर निनावट खेड़ा, लक्ष्मण गुर्जर,राहुल गुर्जर आदि मौजूद थे।