नौकरी का झांसा देकर खातों से किया करोड़ों का लेनदेन

चाय की दुकान पर काम करने वाले युवक से धोखा

उज्जैन, अग्निपथ। चाय की दुकान पर काम करने वाले युवक को नौकरी का झांसा देकर शातिर बदमाशों ने बैंक में चार खाते खुलवा दिये। 3 माह में खातों से 5 करोड़ का ट्रांजेक्शन कर लिया। युवक को पता चला तो उसे धमकाया गया। मामले की शिकायत सीएम हेल्पलाइन तक पहुंचने के बाद पुलिस ने पड़ताल शुरू की है।

मोहननगर में रहने वाला राहुल मालवीय चाय की दुकान पर काम करता है। 6 माह पहले उसे इंदौर का रहने वाला सौरभ यादव मिला। उसने चाय की दुकान पर काम करता देख राहुल से कहा कि उसे 15 हजार महिने की नौकरी देगा। उसे फेसबुक पेज पर वीडियो शेयर करना होगें। राहुल ने उसकी बात मान ली। सौरभ ने उसके एचडीएफसी, यश, कोटक और एक्सिस बैंक में चार खाते खुलवा दिये। कुछ दिनों तक राहुल ने फेसबुक पर वीडियो अपलोड किये। सौरभ से कहा था कि वीडियो शेयर करने पर बॉस के पैसे तेरे खाते में आयेगें।

राहुल इस बात से अंजान था कि उसके खाते में लाखों का ट्रांजेक्शन होने वाला है। दीपावली के बाद उसके खाते में प्रतिदिन लाखों रुपये आने लगे और निकाले जाने लगे। बैंक ने राहुल से संपर्क किया तो उसे पता चला। उसने खाते में नौकरी देने वालों के पैसे होना बताये। बैंक ने टैक्स जमा करने की बात कहीं। राहुल ने सौरभ से संपर्क किया तो कहा गया कि अपना मुंह बंद रख। चाय की दुकान पर दौ सौ रुपये रोज में काम करने वाला राहुल डरने लगा। उसने अपने दोस्त को बात बताई।

दोस्त ने दूसरे बैंक खाते भी चैक करने को कहा। एक्सिस बैंक के खाते में 23 लाख रुपये आये थे। जिसे राहुल ने निकाल लिया और मां के नाम कानीपुरा में मकान खरीद लिया। उसने वीडियो शेयर करना भी बंद कर दिये।

बैंक से पैसे निकालने की जानकारी सौरभ को लगी तो वह भोला नामक युवक के साथ उज्जैन पहुंचा और राहुल के साथ मारपीट कर खरीदा गया मकान वापस अपने नाम करा लिया। उसे माधवनगर थाने ले जाया गया और कुछ पुलिस वालों के साथ मिलकर सौरभ ने मारपीट की। थाने से छूटने के बाद उसने मामले की शिकायत पुलिस से करना चाही लेकिन उसकी हालत देख सुनवाई नहीं हुई।

कुछ लोगों की मदद से उसने मामले की शिकायत सीएम हेल्प लाइन पर दर्ज कराई तो पुलिस हरकत में आ गई। कोतवाली पुलिस सीएम हेल्पलाइन पर हुई शिकायत की जांच में लगी है।

राहुल का आरोप पुलिस ने मांगे पैसे

राहुल ने मंगलवार को कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचकर मामले की शिकायत की। वहीं बताया कि उसने अपने बैंक खातों में करोड़ों रुपये आने की शिकायत पुलिस से की थी। कोतवाली थाने पर सीएसपी कार्यालय में पदस्थ पुलिसकर्मी ने सीएसपी मेडम के नाम से पैसे की मांग करते हुए मामला निपटाने का हवाला दिया। राहुल ने यह भी बताया कि उसने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की तो कई नंबरों से उसके पास धमकी भरे फोन भी आने लगे।

दोस्त ने ट्रांसफर किये पैसे

राहुल ने अपने दोस्त को भी वीडियो अपलोड करने पर 15 हजार रुपये मिलने की बात बताई थी। दोस्त ने भी सौरभ से संपर्क किया। उसके खाते में भी लाखों रुपये आये तो वह डर गया। उसने पैसे मेरे अकाउंट में ट्रांसफर कर वीडियो शेयर करने का काम बंद कर दिया। वह पैसे भी सौरभ ने निकाल लिये थे।

चैक साइन करा लिये थे

राहुल ने बताया कि खाते खुलवाने के बाद सौरभ ने चैक बुक बैंक से जारी कराई थी। जिस पर उसके हस्ताक्षर कराकर अपने पास रख ली थी। वह इंदौर से ही पैसे निकाल लेता था।

Next Post

प्रदेश के बजट में उज्जैन की बल्ले-बल्ले

Wed Mar 9 , 2022
मध्यप्रदेश बजट-2022-23 : उज्जैन को बजट में मेडिकल डिवाइस और सोलर प्लांट सहित कई सौगातें भोपाल। बुधवार को मध्यप्रदेश सरकार ने बजट पेश किया जिसमे उज्जैन को मेडिकल डिवाइस पार्क और सोलर पार्क के रूप में सौगात मिली है। उज्जैन में नयी विकसित हो रही औद्योगिक नगरी विक्रमपुरी में मेडिकल […]
solar plant

Breaking News