देवास, अग्निपथ। शहर के बड़ा बाजार स्थित जैन समाज के प्राचीन आदेश्वर जैन मंदिर के पास आराधना भवन, धर्मशाला, भोजनशाला आदि के निर्माण के लिए खुदाई में अष्टधातु की वर्षों पुरानी 7 जैन तीर्थंकरों की प्रतिमाएं मिली है।
आदेश्वर जैन मंदिर के अध्यक्ष राजेश जैन के अनुसार यहाँ करीब 800 से 1000 वर्ष पुराना मंदिर था। जहाँ अब आराधना भवन का निर्माण किया जा रहा है, जिस हेतु खुदाई का कार्य किया जा रहा था। इसी दौरान भगवान की अष्टधातु की प्रतिमाएं मिली है। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह मूर्ति भी करीब 800 वर्ष पुरानी है।
इन सभी प्रतिमाओं को विधि विधान से मंदिर में स्थापित करके उनकी पूजा अर्चना की जावेगी तथा करीब 35 वर्षो पूर्व भी जब आदेश्वर जैन मंदिर का निर्माण कार्य हुआ था। तब कुल 16 प्रतिमाएं मिली थी, जिन्हें मंदिर में स्थापित की गई थी।