नलखेड़ा, अग्निपथ। क्षेत्र में गत दिनों तेज आंधी के साथ हुई बारिश एवं ओलावृष्टि से नष्ट हुई फसलों का सर्वे कराकर अति शीघ्र मुआवजा देने की मांग को लेकर भारतीय किसान संघ ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन तहसील कार्यालय में दिया। शुक्रवार को भारतीय किसान संघ नलखेड़ा द्वारा गत दिनों क्षेत्र में हुई ओलावृष्टि से नष्ट हुई फसलों का सर्वे कराकर मुआवजा एवं बीमा दिलवाने की मांग को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम एक ज्ञापन तहसील कार्यालय में दिया।
ज्ञापन में मांग की गई दुकान पर कि वर्ष 2019 -20 एवं 2020 -21 में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की राशि किसानों को प्राप्त हुई है उसकी सूची सभी ग्राम पंचायतो के सूचना पटल पर चस्पा की जावे। ज्ञापन देते समय भारतीय किसान संघ के भारतीय किसान संघ के उमेश पाटीदार, जगदीश पाटीदार, नारायणसिंह जोधा, बनेसिंह यादव, रामनारायण गुर्जर, आत्माराम पाटीदार गोवर्धनलाल, महेश, दिलीपसिंह, जीवनलाल सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के किसान उपस्थित थे।