मेरे और मोदीजी के बीच कोई खटास नहीं – डॉ. तोगडिय़ा

Badnagar praveen togadiya hindu parihad 11 03 22

हिन्दुओं के लिए काम करने वाला हर संगठन दिल का टुकड़ा

बडऩगर (अजय राठौड़), अग्निपथ। मोदी जी और मेरे आपस में कैसे संबंध है यह हम दोनों जानते हैं। मेरे और उनके बीच कोई खटास नहीं है। यह बात अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगडिय़ा ने स्थानीय इन्द्रप्रस्थ गार्डन में पत्रकारों से रूबरू होते हुए कही।

परिषद के कार्यकर्ता विस्तार समारोह में शामिल होने आए डॉ. तोगडिय़ा ने अग्निपथ प्रतिनिधि द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व उनके बीच के संबंधों के सवाल के जवाब में यह बात कही। आपने पांच राज्यों के चुनावों के बाद वहां बनने वाली सरकारो को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि सरकारें बेरोजगारों को रोजगार दें, महंगाई पर नियंत्रण करें और किसानो को फसलों का उचित दाम दें।

समृद्ध, सुरक्षित व सम्मानित हिन्दू का लक्ष्य

डॉ. तोगडिय़ा ने कहा हमारा संगठन समृद्ध, सुरक्षित व सम्मानित हिन्दू का लक्ष्य लेकर देश में कार्य कर रहा है। जिसमें संगठन गावों तक तेजी से फैल रहा है। आपने हेल्प लाइन नम्बर 02066803300 देते हुए कहा कि हमने एक हिन्दू हेल्प लाइन योजना बनाई है जिसमे कोई भी हिन्दू व्यवसायिक, निजी कार्य, तीर्थ यात्रा, पढ़ाई आदि के लिए मदद मांगता है तो मदद मांगने वाले हिन्दू की मदद की जावेगी।

100 करोड़ हिन्दुओं की मदद करने के संकल्प के साथ हम तैयार है। विश्व हिंदू परिषद व अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद में अंतर के सवाल पर उनका कहना था कि जिस प्रकार मां, माता, मम्मी में शब्दो का अंतर है उसी प्रकार विश्व व अंतर्राष्ट्रीय का अंतर है।

एक संगठन की मोनोपाली देश के लिए घातक

आए दिन खड़े हो रहे हिन्दू संगठनो के बारे में पूछे सवाल में तोगडिय़ा का मानना है कि कि एक संगठन की मोनोपाली देश के लिए घातक है। हिन्दू संगठनों का देश में खड़े होना बढ़ते हिन्दुत्व की निशानी है। हम उनका स्वागत करते है।

किन्तु सभी हिन्दूवादी संगठनो को हिन्दुओं के कल्याण के लिए कार्य करना चाहिए। सबको एक दूसरे के साथ स्नेह से चलना चाहिए। हिन्दुओं के लिए काम करने वाला हर संगठन हमारे दिल का टुकड़ा है।

में एक या दो नम्बरी नही

चुनाव में नंबर हिन्दुस्तान की जनता देती है। मैं किसी सरकार को नम्बर देने वाला एक नंबरी या दो नंबरी नहीं। यह बात मोदी सरकार को नम्बर देने की बात पर सवाल के जवाब में श्री तोगड़ीया ने कही। तोगडिय़ा के पत्रकार से रूबरू होने के दौरान गोविन्द उपाध्याय, सतीश गेहलोत, रमेश बड़ोदिया उज्जैन विभाग मंत्री व सचिन यादव राष्ट्रीय बजरंग दल नगर अध्यक्ष, संजय यादव सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य गण उपस्थित थे।

Next Post

लहसुन की बोरियों के नीचे पांव बांधकर वाहन में ले जा रहे थे गोवंश

Fri Mar 11 , 2022
महिदपुर पुलिस ने गाड़ी जब्त कर गोवंश मुक्त कराया, एक आरोपी गिरफ्तार दो फरार महिदपुर रोड, अग्निपथ। एक पिकअप वाहन में लहसुन के बोरों के नीचे पांव बांधकर गोकशी के लिए ले जा रहे गोवंश को स्थानीय पुलिस ने बदमाशों के चंगुल से छुड़ाया। इस दौरान वाहन में सवार एक […]
Mahidpur road govansh in loading van 11 03 22