इलाज के बहाने तांत्रिक ने महिला के साथ किया दुष्कर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार

देवास, अग्निपथ। जिले के नेमावर में इलाज करने के नाम पर तांत्रिक ने मंडीदीप जिला रायसेन की एक महिला के साथ दुष्कर्म किया। पीडि़ता की शिकायत के बाद आरोपी तांत्रिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार रायसेन जिले के मंडीदीप की एक महिला जिसका मायका भोपाल में है को पिछले 7 वर्षों से सिर दर्द की शिकायत है।

महिला ने सिर दर्द का अनेक जगह इलाज कराया, लेकिन सिर दर्द ठीक नहीं हुआ। इसी बीच भोपाल में रहने वाली महिला की एक बहन को उसके पति ने बताया की पाडादेह में रहने वाले भगवानदास उसका सिरदर्द ठीक कर देगा। पीडि़त महिला ने तांत्रिक भगवानदास से फोन पर चर्चा कर अपनी परेशानी बताई। 3 जनवरी को तांत्रिक भगवान दास मंडीदीप पहुंचा और उसने महिला को फोन लगाकर बताया कि मैं बस स्टैंड पर हूं, मुझे लेने आ जाओ।

महिला ने उसके पति को तांत्रिक को लेने भेजा। तांत्रिक उसके एक अन्य दोस्त के साथ उसके घर आया, जहां पूजा-पाठ की सामग्री बुलाई गई और कहा कि तुम्हारे ऊपर भूत प्रेत का साया है। नर्मदा किनारे पूजा करना होगी, तांत्रिक ने पूजा पाठ के बदले में 2100 रुपए भी लिये। इसके पश्चात सुबह तांत्रिक और उसका दोस्त वापस उसके गांव चले गए और कहा कि तुम पाडादेह आ जाओ। महिला और उसका पति 4 जनवरी को बाइक से पाडादेह भगवान दास के घर पहुंचे। उसने कहा कि भूत प्रेत के साये को आप के ऊपर से हटाने के लिए हमें नर्मदा किनारे चलना पड़ेगा, जहां श्मशान में पूजा करनी पड़ेगी। तांत्रिक के साथ नेमावर पहुंचे।

4 जनवरी को रात्रि 8 बजे मेरे पति से बोला की पूजा कमरे में करनी पड़ेगी। एक कमरे में तांत्रिक ने मुझे ले गया और कंडे पर धुनी दी। उसके बाद उसने मेरे साथ दुष्कर्म किया । इसके बाद में वह ओर उसका दोस्त वहा से चला गया। महिला और उसका पति भी मंडीदीप चले गए। बाद में तांत्रिक महिला को बार-बार जिन्न को रोक लगाने की बात को लेकर परेशान करने लगा, जिसके बाद महिला ने मजबूर होकर अपने पति के साथ पुलिस थाने पहुंचकर तांत्रिक के खिलाफ दष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पीडित महिला की रिपोर्ट पर मामला पंजीबद्ध कर तांत्रिक को हिरासत में ले लिया है।

Next Post

सरकार के आदेश को नहीं मानते शिक्षा मंत्री के गृहजिले में निजी स्कूल संचालक - नहीं बैठाया परीक्षा मे

Sat Mar 12 , 2022
पोलाय कला, अग्निपथ। सरकार के आदेश के बाद भी निजी स्कूल संचालक अपनी मनमानी करते हुए नजर आ रहे हैं। मामला पोलायकलां के लोटस इंटरनेशनल स्कूल का है जहां 30 से ज्यादा बच्चे परीक्षा देने से वंचित रह गए। बच्चों का कसूर यह था उनकी फीस नहीं जमा हो सकी।भले […]