उज्जैन, अग्निपथ। भारत का हर घर महापुरुषो के निर्माण का शक्ति केंद्र बने तथा हर घर में संस्कारी तेजस्वी राष्ट्रीय धर्म परंपराओं का अनुसंधान करने वाली माँ का निर्माण करने के उद्देश्य को लेकर विश्वमांगल्य सभा द्वारा विगत 7 दिनों से उज्जैन के विभिन्न भागों में वेदों के रुद्र सूक्त समान सामर्थ वाले भगवान शिव के अत्यंत प्रिय स्तोत्र श्री शिव महिम्न स्तोत्र के शिविर लिए गए।
जिसका समारोह एवं सामूहिक पाठ 13 मार्च को बाबा महाकाल के समक्ष लगभग 350 महिलाओं द्वारा किया गया। इसमें मध्य प्रदेश के लगभग 11 जिलों के प्रतिनिधि भी सम्मिलित हुए एवं भव्य रैली के साथ बाबा महाकाल के दर्शन हेतु सभी प्रस्तुत हुए समारोह का एकत्रीकरण एवं उद्घाटन समारोह श्री महाकालेश्वर भक्त निवास भारत माता मंदिर में किया गया। जहां मुख्य अतिथि के रूप में महंत विनीत गिरीजी श्री महाकाल मंदिर श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी उज्जैन, श्री गोपाल कृष्ण महाराज शक्कर खेड़ी, जितेंद्रनाथजी महाराज श्री नाथ पीठाधीश्वर श्री देवनाथ मठ श्री क्षेत्र सुरजी अंजनीग्राम सभाचार्य विश्वमांगल्य सभा, रेखा देवी खंडेलवाल राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्वमांल्य सभा, डॉ वृषाली जोशी राष्ट्रीय संगठन प्रमुख विश्वमांगल्य सभा, सांसद पत्नी संध्या फिरोजिया, पूजा पाठक मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ प्रांत संगठन मंत्री की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।
सभी अतिथियों द्वारा विश्वमांगल्य सभा द्वारा समाज से राष्ट्र निर्माण के इस कार्य के महत्व एवं समाज में इसकी कितनी आवश्यकता है इस ओर एकमत से आग्रह किया गया। महंत विनीत गिरी जी द्वारा इस कार्य हेतु अनेक शुभ आशीर्वाद प्रदान किए गए। इस कार्यक्रम में ही मध्य प्रदेश कार्यसमिति की घोषणा की गई। तत्पश्चात उज्जैन की कार्यसमिति की घोषणा भी की गई। विश्वमांगल्य सभा समाज के हर वर्ग को आवाहन करती है कि राष्ट्र के इस पुनीत कार्य में अपना योगदान देवें।