आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम
देवास, अग्निपथ। जिले में दो अलग-अलग सडक हादसों में रविवार को दो लोगों की मौत हो गई। एक हादसा उज्जैन रोड व दूसरा इंदौर-बैतूल नेशनल हाइवे पर हुआ। हादसों में एक व्यक्ति गंभीर घायल हो गया, जिसे अस्पताल पहुंचाया गया, उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। उज्जैन रोड के हादसे के बाद लोग भडक़ गए और सडक़ पर उतर आए और चक्काजाम कर दिया। जिससे वाहनों की कतार लग गई और आवागमन काफी देर तक बाधित रहा।
जानकारी के अनुसार उज्जैन रोड पर शहर से बाहर नागूखेड़ी क्षेत्र में सिटी बस ने एक बुजुर्ग को टक्कर मार दी जिससे बुजुर्ग की मौत हो गई। हादसे के बाद आसपास के लोग आक्रोशित हो गए और सडक़ पर उतर आए। इनका कहना था कि उज्जैन रोड के फोरलेन का काम चल रहा है, ऐसे में सडक़ संकरी है और आवागमन धीरे-धीरे चल रहा है लेकिन बस वालों की तेज गति पर अंकुश नहीं लग रहा है। यही हालत बनी रही तो हादसों पर रोक लगना संभव नहीं है।
उधर इंदौर-बैतूल हाईवे पर चापड़ा क्षेत्र में कार व डंपर की जोरदार भिड़ंत में कार सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। गौरतलब है कि जिले में पिछले दो माह में 40 से अधिक लोग हादसों का शिकार हो चुके हैं लेकिन हादसों पर अंकुश के लिए कोई भी विभाग कोई कदम नहीं उठा पा रहा है। अंचल में न तो परिवहन विभाग की सक्रियता नजर आ पा रही है न ही यातायात विभाग कोई कार्रवाई या जागरुकता अभियान चला पा रहा है।