उज्जैन, अग्निपथ। परस्पर सहकारी बैंक के सदस्यों का स्नेह सम्मेलन नीलगंगा स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में अनिलसिंह चंदेल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। बैंक सदस्यों ने इस अवसर पर कहा कि बैंक कर्मचारियों के स्नेह पूर्ण व्यवहार से ऐसा प्रतीत होता है, जैसा अपने परिवार के सदस्यों के बीच। सदस्यों ने यह भी कहा कि पूर्व संचालक मंडल के अथक प्रयासों से ही करोड़ों के घाटे की बैंक लाखों के मुनाफे तक पहुंची। बैंक कर्मचारियों को सातवां वेतनमान भी दिया गया, जो सराहनीय प्रयास है।
जिसमें बैंक के सदस्य सर्व अर्जुनसिंह चंदेल, नंदू साहू, आईके वर्मा, मधुकर जाधव, ओमप्रकाश बटवाल, भगवती जयसवाल, रमेश परिहार, बृजराज सिंह जादौन, शैलेंद्र पाल, अशोक वर्मा, नितिन शर्मा, दिनेश राज, रामपाल शर्मा, कैलाश सिसोदिया, गोपीचंद सुभाष खंडेलवाल, शक्तिसिंह बैस, एस मेहरा, कुंजबिहारी तिवारी, मुरली सोनी, रवि बैरागी, चंदरसिंह भाटी, महेंद्र चौहान, सुरेंद्र कदम, डॉक्टर मयंक शर्मा, दिल्लू पहलवान आदि का बैंक के पूर्व अध्यक्ष श्रीमती शशि अनिल सिंह चंदेल एवं पूर्व संचालक सर्वश्री, ठा.हरदयालसिंह एडवोकेट, एस.एन.शर्मा, श्रीमती गीता रामी, श्रीमती निशा त्रिपाठी, पुरुषोत्तम मिस्त्री, श्रीराम सांखला, दिनेश प्रताप सिंह बेस, मोतीलाल निर्मल आदि ने किया।