11 जुआरी हिरासत में, 5.50 लाख नगद मिल
उज्जैन। संतराम सिंधी कालोनी में एक मकान में चल रहे जुआघर पर बुधवार शाम पुलिस ने दबिश मारी तो बड़ा खुलासा हो गया। 8 जुआरी बाहर से आये थे। तीन शहरी है। जिनके पास से 5.50 लाख रुपये बरामद किये गये है।
नीलगंगा पुलिस ने बताया कि संतराम सिंधी कालोनी में रहने वाले कैलाश केसवानी के मकान में बड़ा जुआघर संचालित होने की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम ने दबिश मारी थी। मकान का दरवाजा खुलवाने के बाद पुलिस अंदर पहुंची तो 11 लोग ताश-पत्ती से जुआ खेल रहे थे। जुआं खेलने में वर्ग विशेष के लोग अधिक शामिल थे। जो सारंगपुर, शाजापुर, बिछडोद से आये थे।
सभी को हिरासत में लेकर मौके से 5 लाख 50 हजार, मोबाइल, बाइक और ताशपत्ती बरामद की गई है। पुलिस के अनुसार कुछ दिनों पहले कैलाश ने अपने घर मेें जुआघर खोला था। सभी के खिलाफ जुआ एक्ट अधिनियम का प्रकरण दर्ज किया गया है। पकड़ाया मोहम्मद सुहेल पिता समधखान निवासी सांरगपुर मीडियाकर्मी है। वह रसिक पिता युसुफ, इलियास पिता महबूब खां, आशिक पिता रियाज अली, जाहिद पिता असगर अली,जमील पिता अब्दुल मजीद के साथ आया था।
वहीं शाहीद पिता खालिक, शाजापुर, भरत पिता किशनचंद सरदारपुरा उज्जैन, गुलजार पिता लियाकत खान ग्राम बिछडोद का रहने वाला है। जुआघर संचालित करने वाले कैलाश से पूछताछ की जा रही है। उसके अपराधिक रिकार्ड पता किये जा रहे है।