वाहन रैली निकाली – दिया ज्ञापन
बडऩगर,अग्निपथ। मध्य प्रदेश में कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ नहीं मिलने से आक्रोशित कर्मचारियों ने शक्ति प्रदर्शन किया। संयुक्त मोर्चा ब्लॉक बडऩगर के बैनरतले वाहन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया।
जनपद पंचायत परिसर पंचमुखी हनुमान मंदिर से गत दिवस सैकडों की संख्या में पेंशन विहिन कर्मचारियों ने वाहन रैली निकाली। विभिन्न मार्गों से होकर तहसील परिसर पहुंचने पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व निधि सिंह को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन का वाचन मुकेश त्रिवेदी ने किया। जिसमें बताया गया कि मप्र सरकार ने राज्य कर्मचारियों के लिए जनवरी 2005 से पुरानी पेंशन योजना बंद करके नई पेंशन योजना लागू की है।
ऐसे में कर्मचारियों का सेवानिवृत्ति के पश्चात का भविष्य अंधकार मय हो गया है। जहां पुरानी पेंशन योजना में सेवानिवृत्ति के समय मिल रहे अंतिम वेतन का आधा पेंशन के रूप में प्राप्त होता है। वहीं नई पेंशन योजना में कर्मचारियों एवं शासन की ओर से जमा अंशदान की राशि को शेयर मार्केट में लगा दिया जाता है, जिससे कर्मचारियों का भविष्य मार्केट पर निर्भर हो गया है।
इस प्रकार से जमा राशि का 60 प्रतिशत सेवानिवृत्ति के समय कर्मचारी को एकमुश्त दिया जाता है जिस पर आयकर भी लगता है तथा शेष 40 प्रतिशत राशि के ब्याज से पेंशन दी जा रही है। जो मात्र 600 से 1200 रुपए ही बन रही है। 62 वर्ष की उम्र में जहां बीमारियां घेर लेती है वहीं आय का कोई अन्य साधन नहीं होने से कर्मचारियों को दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर होना पड़ता है।
विधायक-सांसद को पेंशन, कर्मचारी को नजरअंदाज
ज्ञापन में यह भी बताया कि एक दिन भी विधायक या सांसद बनने पर जनप्रतिनिधि गणों को पुरानी पेंशन का लाभ दिया जाता है व 1 से अधिक पेंशन की पात्रता है। किंतु जो कर्मचारी पूरे जीवन भर सरकार की सेवा करता है। उसे पुरानी पेंशन नहीं दी जा रही है। जबकि बुढ़ापे में सबसे अधिक आर्थिक मदद की आवश्यकता होती है।
ये थे मौजूद
आंदोलन के मौके पर संयुक्त मोर्चा के अखिलेश पाठक, मुकेश त्रिवेदी, मनीष रेशमिया, आत्माराम सरवटे, शांतिलाल यादव, अशोक शर्मा, ओमप्रकाश पाटीदार, बंशीलाल सोनी, पप्पू परमार, राधेष्याम राठौर, इंदरसिंह चौहान, भगवानसिंह गोयल, सुदीपसिंह सलुजा, सुरेश त्रिवेदी, अनुसुइया राना, निमिता पाटीदार, राधा परमार, नूरजहां शेख, अरविंद दुबे, लोकेन्द्रसिंह राणावत, राजेन्द्र राणा, राजेन्द्र बिलाला व से प्रदीप अजमेरा, सचिव मुकेश चौहान, कमलकांत आचार्य व अन्य रैली में शामिल थे।