वेयर हाउस तैयार होने के बावजूद खुले में गेहूं खरीदेगी समिति

बारिश होने से खराब होगा अन्न

कायथा, अग्निपथ। समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी केंद्रों पर खरीदी की तैयारियां अंतिम दौर में हैं। हालांकि कुछ सोसाइटी में शासन के त्रुटिपूर्ण आदेश से खुले में गेहूं खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला सहकारी बैंक कायथा ब्रांच के अंतर्गत चार सोसायटी के माध्यम से किसानों से गेहूं खरीदा जायेगा। जिनमें कायथा, जवासिया कुमार एवं सुमरखेड़ा सोसायटी में गेहूं खरीदी वेयरहाउस स्तर पर होगी। वेयर हाउस स्तर पर खरीदी होने से शासन को कोई नुकसान नहीं होता है क्योंकि अनाज सीधा वेयर हाउस में चला जाता है।

लेकिन अगर खुले में गेहूं खरीदी होती है तो अनाज महीनों तक खुले में रखा रहता है जिससे सूखने का वजन में कमी आती है इसके साथ ही मौसम खराब होने की स्थिति में बारिश होने की दशा में गेहूं भीग कर खराब होने का अंदेशा भी बना रहता है।

बावजूद इसके काठबड़ौदा सोसाइटी में पूर्व की तरह खुले में गेहूं खरीदने के निर्देश जारी किए हैं। काठबड़ौदा संस्था के अंतर्गत आने वाले ग्राम नलेश्री में दो वेयरहाउस तैयार है जिसके सहमति भी वेयर हाउस संचालक ने लिखित में दे दी है। इसके बावजूद खुले में गेहूं खरीदने का सरकारी फरमान आया है। वही पूर्व में जिस किसान गेहूं खरीदने के लिए अपनी जमीन दी थी वह इस बार अपनी जमीन देने को तैयार नहीं है।

इनका कहना

पूर्व में काठबड़ौदा के किसानों को नलेश्री में गेहूं बेचने पर आपत्ति थी आपके द्वारा बताए पॉइंट को नोट किया है। साथ ही कोई आपत्ति नहीं आती है तो आगे मामले को दिखाते हैं।

– एकता जयसवाल, एसडीएम तराना

मेरी जानकारी के अनुसार हाजी वेयरहाउस का लाइसेंस नहीं था, अगर कागजात पूरे हैं और वह लिखित में सहमति देने को तैयार है तो हम सहयोग करने के लिए तैयार है।

– डी डी साक्यवार, जिला वेयर हाउस अधिकारी उज्जैन

नलेश्री में स्थित वेयरहाउस अभी खाली नहीं है अगर एफसीआई वेयरहाउस को खाली कर देती है तो वेयरहाउस स्तर पर खरीदी करवाने में हमें कोई एतराज नहीं है।

– संतोष सिमोलिया, खाद्य निरीक्षक, तराना


पिछली बार जिस किसान ने उपार्जन के लिए जमीन दी थी उस जमीन पर अभी तक फसल खड़ी है। साथ ही किसान इस बार जमीन देने के लिए सहमत नहीं है सारी स्थिति से हमने अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं जैसे भी निर्देश प्राप्त होंगे हम पालन करेंगे

– शेख असलम, प्रबंधक सेवा सहकारी संस्था काठबड़ौदा

Next Post

विक्रमोत्सव का रंगारंग शुभारम्भ, नौ दिन चलेगा

Fri Mar 25 , 2022
राष्ट्र की धरोहर से भावी पीढ़ी को परिचित कराना जरूरी, विक्रम उत्सव अच्छी शुरुआत-राज्यपाल उज्जैन, अग्निपथ। भारत उत्कर्ष और नवजागरण पर एकाग्र समागम विक्रमोत्सव-2022 का शुभारंभ शुक्रवार की शाम मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कालिदास संस्कृत अकादमी परिसर स्थित पं.सूर्यनारायण व्यास संकुल सभागृह में किया। इस अवसर पर […]
Ujjain Vikramotsav inaugration 25 03 22