उज्जैन, अग्निपथ। संस्था सरल काव्यांजलि के 16 वें होली मिलन एवं कवि सम्मेलन में आमंत्रित कवियों को कोरोना अब न आना लिखी टोपियाँ पहनाकर कोरोना महामारी की सदा के लिए विदाई का आव्हान किया गया ।
जानकारी देते हुए संस्था के सचिव डॉ संजय नागर ने बताया कि स्वर्गीय डॉक्टर पी. एन. नागर को समर्पित एवं प्रभात मेहता की स्मृति में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उज्जैन रेंज के डी.आई .जी. अनिलसिंह कुशवाह ने उस अवसर पर अपने उदबोधन में कहा कि साहित्य में जबरदस्त ताकत होती है, मैं साहित्यकारों की निष्ठा एवं समर्पण की प्रशंसा करता हूँ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ साहित्यकार एवं शिक्षाविद डॉक्टर पुष्पा चौरसिया ने अपने उदबोधन में श्रीयुत श्रीकृष्ण सरल का स्मरण किया।इस अवसर पर पैरा मेडिकल स्टाफ के चन्द्रशेखर नामदेव और योगेंद्रसिंह चौहान को संस्था द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर कोरोना योद्धा सम्मान दिया गया।
विशेष अतिथि वरिष्ठ पत्रकार अर्जुनसिंह चन्देल ने कहा कि साहित्य वाकई साहस का कार्य है साहित्यकार को हिम्मत के साथ आगे आना होगा।आज का लेखन सही दिशा में होकर प्रेम फैलाने वाला हो। विशेष अतिथि डॉक्टर वेदप्रकाश व्यास ने अपने सुमधुर कंठ में गीत सुनाए। वरिष्ठ पत्रकार नरेश सोनी ने संस्था को अपनी शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर विशेष तौर पर इस कार्यक्रम के लिए बड़ोदा (गुजरात) से पधारे युवा उद्यमी प्रतीक मेहता का स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया। राजेन्द्र देवधरे दर्पणने उपस्थित श्रोताओं से रोचक प्रश्न पूछकर विक्रम विवेक को सजग श्रोता सम्मान प्रदान किया।
इन साहित्यकारों का किया सम्मान
इस अवसर पर ख्यात हास्य कवि सुरेंद्र सर्किट ने जीजा साली पर केन्द्रित होली आधारित हास्य कविताएँ सुनाकर श्रोताओं को लोटपोट कर दिया। उन्हें सन्तोष सुपेकर ,एम जी सुपेकर द्वारा शॉल ,स्मृति चिन्ह व नकद राशि देकर श्रीमती आशा सुपेकर स्मृति सम्मानप्रदान किया गया। इसी प्रकार ख्यात शायर डॉक्टर रफीक नागौरी को चौहान परिवार द्वारा रामेश्वर चौहान प्रचण्ड स्मृति, विक्रम विवेक को श्रीमती आशागंगा शिरढोणकर द्वारा इंजी.प्रमोद शिरढोणकर बिरहमन स्मृति, डॉक्टर मोहन बैरागी को श्रीमती सीमा देवधरे,राजेन्द्र देवधरे द्वारा शरदचन्द्र मोरे स्मृति, डॉक्टर इसरार मोहम्मद खान (इंदौर) को के.एन. शर्मा अकेला एवं परिवार द्वारा नंदलाल शर्मा स्मृति व नारायणदास मन्घवानी को श्रीमती कोमल वाधवानी प्रेरणा द्वारा सहजराम वाधवानी स्मृति सम्मान,स्मृति चिन्ह,शॉल व नकद राशि प्रदान कर किया गया।
संस्था की ओर से वरिष्ठ सदस्य व गज़़लकार विजयसिंह गेहलोत साकित उज्जैनी का विशिष्ट अभिनन्दन किया गया। प्रारम्भ में सरस्वती वंदना विजय गोपी ने प्रस्तुत की,अतिथि स्वागत सर्वप्रदीप सरल,दिलीप जैन,डॉक्टर प्रणव नागर,नरेंद्र शर्मा चमन डॉक्टर वन्दना गुप्ता,कमलेश कुशवाह,हरदयालसिंह ठाकुर ,डॉक्टर महेश कानूनगो,अनिल कुमार चौबे,मिथिलेश मनावत ने किया ,स्वागत भाषण संस्था अध्यक्ष सन्तोष सुपेकर ने दिया ,संचालन नितिन पोल व नृसिंह इनानी ने किया तथा अंत में आभार संजय जौहरी ने माना।